विशेष अभियान में 171 गिरफ्तार
जिले भर में सोमवार को चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न मामलों के 171 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पांच वाहन जब्त किए गए। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 24 Jan 2023 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें
जिले भर में सोमवार को चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न मामलों के 171 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पांच वाहन जब्त किए गए। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अवैध खनन, शराब और गंभीर मामलों के अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। कुल 171 दबोचे गए। 75.7 लीटर शराब, दो ट्रैक्टर, दो हाइवा, तीन बाइक, एक कार सहित कुल पांच वाहन जब्त किए गए। बताया कि छापेमारी में गंभीर शीर्ष अपराध में शामिल 43 की गिरफ्तारी हुई है। पूर्व के कांडों में वांछित 81 दबोचे गए हैं। मद्य निषेध और अवैध खनन मामले में विभिन्न थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।