ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागिरे हुए तार को जोड़ने से रोका, 17 घंटे बाद हुई बिजली बहाल

गिरे हुए तार को जोड़ने से रोका, 17 घंटे बाद हुई बिजली बहाल

वजीरगंज। वजीरगंज बाजार के शिक्षक कॉलनी में शनिवार की देर रात ग्यारह हजार वोल्ट तार गिर जाने के कारण 17 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुए। मिली जानकारी के अनुसार तार गिर...

गिरे हुए तार को जोड़ने से रोका, 17 घंटे बाद हुई बिजली बहाल
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 11 Jun 2017 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

वजीरगंज। वजीरगंज बाजार के शिक्षक कॉलनी में शनिवार की देर रात ग्यारह हजार वोल्ट तार गिर जाने के कारण 17 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को काफी परेशानी हुए। मिली जानकारी के अनुसार तार गिर जाने के कारण शविवार की रात को ही बिजली गुल हो गई थी जो दूसरे दिन रविवार को लगभग ढाई बजे बहाल हुई। शिक्षक कॉलनी में घनी आबादी के बीच नंगे तार से ट्रांसफार्मर तक बिजली सप्लाई की जाती है। तार जर्जर होने के कारण इसके पहले भी कई बार टूट चुका है। कॉलनी निवासी कृष्णा सिंह, घनश्याम सिंह, जयराम बाबु, उमेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश सिंह, पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार एवं लोगों ने गिरे हुए तार को दुबारा जोड़ने से पावर इंडिया के कर्मचारियों को यह कह कर रोक दिया कि उक्त तार कई बार टूट कर गली में गिर चुका है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात को लेकर अड़े थे कि जबतक कवर वायर नहीं लगाया जाता है तबतक तार जोड़ने नहीं देंगे। बिजली बाधित रहने से प्रखंड मुख्यालय सहित सीएचसी, थाना सहित लगभग एक लाख लोग के आबादी वाले क्षेत्र में इस भीषण गर्मी में हाहाकार मचा रहा। प्रभावित क्षेत्र के लोगों एवं पावर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा काफी मान मनौअव्वल के बाद कॉलनी वासियों ने इस शर्त पर तार लगाने दिया कि अगले पन्द्रह से बीस दिनों के अन्दर तार बदल दिया जायगा, तब जाकर इतनी गर्मी में 17 घंटे बाद बिजली बहाल की गई। फोटो संख्या :- 212 वजीरगंज के शिक्षक कॉलनी में घनी आबादी के बीच लगा ट्रांसफॉर्मर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें