पर्वत पुरुष दशरथ मांझी की मनेगी 16वीं पुण्यतिथि
शहर के गोदावरी में राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद की बैठक हुई। बैठक में 17 अगस्त को पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी साहब की 16वीं पुण्यतिथि को...
शहर के गोदावरी में राष्ट्रीय मुसहर भुईयां विकास परिषद की बैठक हुई। बैठक में 17 अगस्त को पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी साहब की 16वीं पुण्यतिथि को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर बाबा के प्रतिमा स्थल मानपुर स्थित भुसंडा बालापर से गेहलौर घाट समाधि स्थल तक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की जाएगी। 18 अगस्त को बोधगया स्थित सांस्कृतिक केंद्र में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि समारोह मनाई जाएगी। कार्यक्रम में देश के बुद्धिजीवी एकजुट होंगे और माउंटेन मैन दशरथ मांझी के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग को उठाएंगे। बैठक की अध्यक्षता शंकर मांझी ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।