सीयूएसबी: लॉ के 32 छात्र बने सिविल जज
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के 16 छात्रों ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा-2023 में सफलता प्राप्त की है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने छात्रों को बधाई दी...
दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के कुल 16 छात्रों ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा-2023 में सफलता प्राप्त की है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता छात्रों में संकल्प राज, संध्या रानी, जयश्री चौधरी, कुमारी मोनिका, सौरभ प्रियदर्शी, अंकित कुमार, मो. शम्स रजा, कुमारी मणिभा, विष्णु मंजरी, राहुल अभिषेक, मनीष कुमार, सुमेधा चतुर्वेदी, अंशु रानी, आकांक्षा कुमारी और प्रशांत कुमार हैं। सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सफल छात्रों को बधाई दी है। कुलपति प्रो. सिंह ने छात्रों को प्रदान की गई प्रतिष्ठित मार्गदर्शन के लिए विभाग के डीन और प्रमुख और संकाय सदस्यों की भी प्रशंसा की। रजिस्ट्रार प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, विभाग के संकाय सदस्यों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के प्रमुख और डीन ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए छात्रों की प्रशंसा की। विदित हो कि सीयूएसबी का विधि विभाग विश्वविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभागों में से एक है और यहां के छात्रों ने विभिन्न मंचों पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। न्यायिक सेवा परीक्षा के अलावा छात्रों को प्रतिष्ठित विधि फर्मों में नौकरी पाने में सफलता मिली है और विदेश में उच्च अध्ययन करने के लिए विदेशी वित्तपोषित फेलोशिप भी प्राप्त हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।