वजीरगंज में शराब सहित अन्य मामलों में 15 गिरफ्तार, गये जेल
क्षेत्र से शराब सहित अन्य मामलों में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि वजीरगंज...

क्षेत्र से शराब सहित अन्य मामलों में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि वजीरगंज डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों ने सोमवार की देर संध्या कनौदी में छापेमारी की जिसमें अशोक यादव, महेश यादव, नितीश कुमार को शराब मामले और चोरी के एक बाईक के साथ फन्नु लाल यादव को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सुढ़नी से अवैध शराब निर्माण के तहत ललीत यादव, गया पासवान, विरेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, कृष्णा पासवान एवं शराब सेवन मामले में देदौर के मुकेश यादव तथा अन्य मामले में विशेषर यादव, विन्देशर यादव, सुरेश यादव सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा गया है।