ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखिजरसराय में चिकित्सक सहिंत 13 नए संक्रमित मिले

खिजरसराय में चिकित्सक सहिंत 13 नए संक्रमित मिले

खिजरसराय में चिकित्सक सहिंत 13 नए संक्रमित मिले

खिजरसराय में चिकित्सक सहिंत 13 नए संक्रमित मिले
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 23 Jul 2020 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

खिजरसराय में गुरुवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खिजरसराय में कोरोना पॉजिटिव की अब तक की यह बड़ी संख्या है। इनमें अतरी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ प्रभात कुमार व उनके निजी क्लीनिक के तीन स्टाफ को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके अलावे उनके निजी बिल्डिंग में चलनेवाले स्टेट बैंक के दो कर्मी भी संक्रमित हैं। सरकारी पीएचसी के एक कर्मी को भी संक्रमण हुआ है। खिजरसराय के मेडिकल स्टोर चलानेवाले एक शख्स की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद खिजरसराय में अचानक खिजरसराय में संक्रमण के मामले में तेजी से उछाल आया है। सभी संक्रमित लोग सार्वजनिक पेशे से जुड़े थे। इनका प्रत्येक दिन दर्जनों लोगों के सम्पर्क में आना होता था। ज्यादातर मरीज ऐसे भी है, जिनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। प्रशासन ने सील किए संक्रमितों का घरकोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने कुछ इलाकों की बैरिकेडिंग की है। बेला मोड़ से पुरानी बाजार की ओर जाने बाली गली को सील किया गया है। इसके अलावे भी ओर इलाकों में सीलिंग की कार्रवाई होनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें