ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाडोभी में 114 की जांच, आठ पॉजिटिव मिले

डोभी में 114 की जांच, आठ पॉजिटिव मिले

डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 114 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की...

डोभी में 114 की जांच, आठ पॉजिटिव मिले
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 13 Apr 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डोभी। एक संवाददाता

डोभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को 114 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच के दौरान आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए सभी लोग पुरूष है। जो प्रखंड क्षेत्र के पचरतन, चंदा, केशापी, निमियांटांड, डोभी पावरग्रिड और डोभी शहर के है। स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि रैपिड एंटीजिन किट से 102 और आरटीपीसीआर से 12 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें आठ लोग कोरोना संक्रमित मिले है। फिलहाल पॉजिटिव आए लोगों को आवश्यक दवा देकर होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।

मानपुर मे 175 लोगों को कोरोना जॉच, एक पॉजिटिव

मानपुर (ए०स०)

कोरोना संक्रामण से स्थानीय लोगों के बीच काफी भय व्याप्त है। कोरोना की पीड़ित लोगों को संख्या की इजाफा को रोकने के लिए मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एनटीजन किट से 175 लोगों को कोरोना सैम्पल की जॉच की गयी। इसमे एक नागरिक को कोरोना पॉजिटिव निकला। कोरोना पॉजेटीव के मरीज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राणा नगर मुहल्ले के निवासी है। सीएचसी के प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति को दावा देकर उन्हे होम क्वारंटाईन रहने का सलाह दी गयी। कोरोना को बढ़ती कदम को देखते ह़ुए इस वक्त प्रतिदिन कोरोना जॉच के संख्या बढ़ गए है। इधर सीएचसी में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं रहने के कारण स्थानीय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लेागों को वैरन लौटना पड़ा। प्रबंधक ने बताया कि वैक्सीन आते के साथ ही लोगों को वैक्सीन दिये जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें