ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गया114 रक्तवीरों ने रक्तदान कर भगत सिंह की 114वीं जयंती मनायी

114 रक्तवीरों ने रक्तदान कर भगत सिंह की 114वीं जयंती मनायी

114 रक्तवीरों ने रक्तदान कर भगत सिंह की 114वीं जयंती मनायी

114 रक्तवीरों ने  रक्तदान कर  भगत सिंह की 114वीं जयंती मनायी
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 28 Sep 2020 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के रेडक्रास भवन में सोमवार को शहीद भगत सिंह युवा बिग्रेड द्वारा शहीद भगत सिंह के 114वीं जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजित की गयी। इस दौरान बिग्रेड से जुड़े 114 रक्तवीरों ने रक्तदान कर शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी। मौके पर बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमार वर्मा ने बताया कि हम युवा पिछले दस सालेां से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। हम सभी विद्यार्थी आपस में ही चंदा कर लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करते है। वहीं उपाध्यक्ष ऋषि मुनि कुमार ने बताया कि शहीद भगत सिंह बिग्रेड का एक ही नारा है- ‘जियो तो दूसरों के लिए। 114 सदस्यों ने रक्तदान कर शहीद भगत सिंह की 114वीं जयंती मनायी। शिविर का शुभारंभ प्रमोद भदानी, डा.डी.के सहाय, डा. यू.एन भदानी, सोनी कुमार वर्मा व ऋषिमुनि ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरेां को शुभकामनाएं दीं। वहीं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. संजय गुप्ता ने कहा कि आप जैसे युवाओं के रक्तदान से कितनों की जिंदगी बच रही है। हम सभी को साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे कमजोरी नहीं होती, बल्कि नई उर्जा आती है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बल्ड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गयी है। वहीं थैलेसिमिया व एचआइवी मरीजों को ब्लड लगभग प्रतिदिन दो से पांच यूनिट दिया जाता है। वहीं जिलाध्यक्ष साहिल कुमार ने लोगों से अपील की है कि वह भी इस कोरोना काल में बढ़ कर रक्तदान करें। मौके पर सोनु कुमार, चंदन, राजेश, नीरज, प्रेम प्रकाश सहित 114 युवाओं ने रक्तदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें