ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाबांकेबाजार में आहार में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

बांकेबाजार में आहार में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

बांकेबाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के 10 वर्षीय बालक की मौत डेलहो जंगल के निकट स्थित सोंगा आहार में डूबने से गुरुवार को हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहेता गांव के जितेंद्र यादव के...

बांकेबाजार में आहार में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 14 Sep 2017 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

बांकेबाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के 10 वर्षीय बालक की मौत डेलहो जंगल के निकट स्थित सोंगा आहार में डूबने से गुरुवार को हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहेता गांव के जितेंद्र यादव के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपने दादा के लिए दोपहर का भोजन लेकर गांव के आगे स्थित देलहो जंगल गया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि उसके दादा रघु यादव रोज की तरह सुबह में ही जानवर चराने जंगल देलहो जंगल गए थे। अंकित कुमार अपने दादा को भोजन देकर जंगल में स्थित सोंगा आहर में शौच के लिए गया। इस दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह आहार में डूब गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके दादा और पास में स्थित ग्रामीणों वहां पहुंचे तबतक वह बालक आहार में पूरी तरह डूब चुका था जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे आहर से बाहर निकाला। तत्काल उसे इलाज के लिए बांकेबाजार के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को शेरघाटी रेफर कर दिया गया। बच्चे के नाजूक हालत को देखकर शेरघाटी से भी चिकित्सकों ने उसे गया स्थित मगध मेडिकल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम करीब 6 बजे मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें