ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयासीसीटीवी में फुटेज में दिख रहे चोरों तक पहुंचने की हो रही प्रयास

सीसीटीवी में फुटेज में दिख रहे चोरों तक पहुंचने की हो रही प्रयास

चण्डीस्थान बाजार की दुकानों से हुई चोरी मामले को स्थानीय पुलिस ने गंभिरता से लिया...

सीसीटीवी में फुटेज में दिख रहे चोरों तक पहुंचने की हो रही प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,गयाThu, 21 Feb 2019 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

चण्डीस्थान बाजार की दुकानों से हुई चोरी मामले को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से लिया है। दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों की पहचान के लिए कार्ड जारी की गई है। पहचान के लिए उनकी तस्वीर जिले के विभिन्न थाने को भेजी गई है। फुटेज में दिख रहे सभी युवा हैं। सभी के हाथ में हथियार दिख रहा है। मालूम हो कि सोमवार की रात चोरों ने बाजार के गुड्डू रेडीमेड के शेटर तोड़कर लाखों रुपये के सोना-चांदी के गहने व नकद चुरा लिया था। चोरी करने युवकों की पूरी गतिविधि दुकान में लगे सीसीटीवी में कैंद हो गई है। इसके सहारे पुलिस उन तक पहुंचने की पूरी कोशिश में जुटी है। थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि बाजार की सुरक्षा के लिए रात्रि गस्ती को बढ़ा दी गई है। व्यावसाईयों ने की बैठकचैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मंगलवार को बैठक कर बाजार की सुरक्षा की रणनीति तैयार की है। निजी नाईट गार्ड रखने पर विचार किया है। अध्यक्ष सुरेश प्रसाद व उपाध्यक्ष शेखर चौरसिया ने बताया कि लाठी- डंडों व टॉर्च के साथ व्यवसायी खुद भी रात जाग करेंगे। थानाध्यक्ष से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी की है। बैठक में डा. राजेन्द्र प्रसाद, निरज चौरसिया, विजय, कुंदन वकील, जितु, मनीष, मनोज आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें