ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाकाष्ठा-परैया के बीच मालगाड़ी का टूटा कपलिंग, दो घंटे परिचालन बाधित

काष्ठा-परैया के बीच मालगाड़ी का टूटा कपलिंग, दो घंटे परिचालन बाधित

गया जंक्शन पर रुकी रही हल्दिया एक्सप्रेस वे पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस

काष्ठा-परैया के बीच मालगाड़ी का टूटा कपलिंग, दो घंटे परिचालन बाधित
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 10 Jan 2020 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

काष्ठा-परैया के बीच मालगाड़ी का टूटा कपलिंग, दो घंटे परिचालन बाधितगया जंक्शन पर रुकी रही हल्दिया एक्सप्रेस वे पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेसट्रेनो का परिचालन बाधित रहने से गया जंक्शन पर यात्री रहे परेशानगया हिन्दुस्तान संवाददातागया-डीटीओ रेल सेक्शन के काष्ठा-परैया रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम मालगाड़ी का कपलिंग टूट जाने से अप लाइन पर करीब 2 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हल्दिया से आनंद विहार जा रही हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस तथा पटना भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी समय तक गया जंक्शन पर रुकती है। ट्रेनों का आवाजाही बाधित हो जाने के कारण गया जंक्शन पर यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे काष्ठा- परैया रेलवे स्टेशन के बीच देर शाम करीब आठ बजे लोडेड माल गाड़ी का कपलिंग टूट जाने से मालगाड़ी दो भाग में बट गई थी। घटना की सूचना पाते हैं कैरेज एंड वैगन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और मालगाड़ी को जोड़कर टूटे कंपनी को ठीक कराने के बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें