गया एयरपोर्ट से 8.8 करोड़ की कीमत का गांजा जब्त, थाईलैंड की फ्लाइट से पहुंचे यात्री को कस्टम ने दबोचा
गया एयरपोर्ट पर छतीसगढ़ विलासपुर के सचिन नारायणी को 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) के साथ गिरफ्तार किया गया। बाजार में इसका मूल्य लगभग 8.8 करोड़ है। यह थाईलैंड की फ्लाइट से बैंकाक से लेकर गया आया था।

गया एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से पहुंचे एक यात्री के पास से 8.8 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का हाइड्रोपोनिक वीड मारिजुआना (गांजा) जब्त किया। इसकी कीमत 8.8 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है। इसके साथ छतीसगढ़ विलासपुर के रहने वाले एक तस्कर सचिन नारायणी को भी गिरफ्तार किया गया। कस्टम अधिकारियों ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर यात्री की प्रोफाइलिंग की और आगे की जांच करने पर यात्री के ट्रॉली बैग के अंदर सील प्लास्टिक पाउच में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद किया। इंटरनेशनल बाजार में इसकी कीमत एक किलोग्राम की एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
गया एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छतीसगढ़ विलासपुर का रहने वाला सचिन नारायणी शनिवार की दोपहर 12:40 बजे थाईलैंड की फ्लाइट टीजी 327 से गया एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट टर्मिनल एरिया से बाहर निकलने के दौरान उसकी जांच की गई। जांच के दौरान कस्टम के अधिकारियों ने उसके ट्रॉली बैग से गांजे को बरामद किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम अधिकारी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
इस मामले पर पटना के सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि गया एयरपोर्ट पर छतीसगढ़ विलासपुर के सचिन नारायणी को 8.8 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) के साथ गिरफ्तार किया गया। बाजार में इसका मूल्य लगभग 8.8 करोड़ है। यह थाईलैंड की फ्लाइट से बैंकाक से लेकर गया आया था। चेक-इन सामान की स्क्रीनिंग के दौरान इसे पकड़ा गया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस गतिविधि में शामिल तस्करों के गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।