Hindi NewsBihar NewsFrom alcohol drugs to sarees T shirts agencies active in Bihar elections
शराब, ड्रग्स से लेकर साड़ी और टीशर्ट तक नजर, बिहार चुनाव में एक्टिव हुईं एजेंसियां

शराब, ड्रग्स से लेकर साड़ी और टीशर्ट तक नजर, बिहार चुनाव में एक्टिव हुईं एजेंसियां

संक्षेप: बिहार विधानसभा चुनाव में शराब और ड्रग्स की तस्करी से लेकर साड़ियों और टीशर्ट की बल्क खरीद पर भी निर्वाचन आयोग और सुरक्षा एजेंसियों की नजर रहेगी। बुधवार को हुई बैठकों में इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

Wed, 1 Oct 2025 08:11 PMJayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने शराब और ड्रग्स की तस्करी के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही जीएसटी विभाग को बड़ी संख्या में साड़ियों और टीशर्ट की खरीद पर भी नजर रखने को कहा गया है। चुनाव आयोग के पदाधिकारी और बिहार के सीईओ ने बुधवार को 24 केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।

इसके अलावा वरीय उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग एवं बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल एवं स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन ने भी चुनाव को लेकर बैठक की। बुधवार को आयोजित इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम की समीक्षा की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा छह अक्टूबर के बाद, निर्वाचन आयोग ने CS को लिखा खत
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

आयोग की ओर से सुरक्षा तैयारियों की दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, अंतरराज्यीय सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, आर्म्स आपूर्ति कर्ताओं एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव:वोटर के फर्जी होने का है शक तो कैस दें चुनौती, 2 रुपया जमा करना होगा

बैठक में कुंदन कृष्णन ने चुनाव के दौरान सुरक्षा के बेहतर और सख्त इंतजाम किए जाने की बात कही। साथ ही बूथों पर नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। पुलिस को मतदाता सूची के प्रकाशन से लेकर चुनाव पूरे होने तक सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठकों में बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं अपर सचिव भी शामिल हुए।

Jayesh Jetawat

लेखक के बारे में

Jayesh Jetawat
राजनीतिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और अपराध जैसे विषयों पर लिखना पसंद है। मेवाड़ क्षेत्र (राजस्थान) के रहने वाले हैं, अभी बिहार कवर कर रहे हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले ईटीवी भारत, इंडिया न्यूज, वे-2-न्यूज, टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं। समाचार के अलावा साहित्य पठन-लेखन में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।