Hindi Newsबिहार न्यूज़four people dead in katihar during road accident

धान बेचने पश्चिम बंगाल जा रहे किसानों की गाड़ी पलटी, हादसे में 3 मरे, एक घायल को देख पत्नी का हार्ट अटैक से निधन

ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी से धान बेचने के लिए कुछ लोग पश्चिम बंगाल के टूनी दिग्धी मंडी जा रहे थे। जुगाड़ गाड़ी ओवरलोडेड थी। वहीं किसान धान की बोरी के ऊपर बैठे हुए थे। अचानक रास्ते में जुगाड़ गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और फिर यह हादसा हुआ है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 12 Aug 2024 09:26 AM
हमें फॉलो करें

कटिहार में बलरामपुर प्रखंड के सादीपुर गांव स्थित पुलिया के समीप सोमवार को ओवरलोडेड जुगाड़ गाड़ी पलटने से चार व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इसमें से तीन पुरुष और एक महिला है। घटना स्थल से घायलों को उठाकर तेलता अस्पताल और पूर्णिया ले जाया गया। एक घायल को तेलता अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों का पूर्णिया ले जाने के दौरान मौत हुई। वहीं चौथे घायल का इलाज चल रहा है। घायल पति की हालत देखकर उसकी पत्नी को दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई। घटना में ड्राइवर बच गया है।

घटना सोमवार को बलरामपुर प्रखंड के सादीपुर गांव स्थित पुलिया के पास घटना हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी से धान बेचने के लिए कुछ लोग पश्चिम बंगाल के टूनी दिग्धी मंडी जा रहे थे। जुगाड़ गाड़ी ओवरलोडेड थी। वहीं किसान धान की बोरी के ऊपर बैठे हुए थे। अचानक रास्ते में जुगाड़ गाड़ी संतुलन बिगड़ गया और फिर यह हादसा हुआ है।

इस हादसे में धान की बोरी के ऊपर बैठे चार लोगों की स्थिति गंभीर हो गई। तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक का इलाज चल रहा है। घायल को देख उनकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस घटना के बाद गांव में मौतम छाया हुआ है। बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीन घायलों की मृत्यु हुई है। वहीं एक घायल जो इलाजरत है। उसकी पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें