Hindi Newsबिहार न्यूज़Former Naxalite Azad Paswan shot in Buxar Bihar miscreants chased him and fired bullets

पूर्व नक्सली आजाद पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां बरसाईं

अपराधियों ने बाइक से जा रहे आजाद पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसकी हालत नाजुक है, चार गोलियां लगी हैं। आजाद पर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं।

पूर्व नक्सली आजाद पासवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां बरसाईं
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 7 Aug 2024 04:34 PM
हमें फॉलो करें

बिहार के बक्सर जिले में पूर्व नक्सली आजाद पासवान पर बदमाशों ने बुधवार को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना नावानगर में बासुदेवी ओपी के परसांडा मार्ग पर आथर के बधार में हुई। गंभीर रूप से जख्मी आजाद पासवान का पटना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके सिर, पेट और पैर में चार गोलियां लगी हैं। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे की है। आजाद पासवान बाइक से अपने गांव परसागंडा से कहीं जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे चार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। घटनास्थल के पास खेतों में काम कर रहे किसानों ने बताया कि अपराधियों को देखते ही आजाद धान के खेत में भागा। लेकिन, हमलावरों ने पीछा करते हुए उसे दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां बरसाईं। अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए सात-आठ राउंड हवाई फायरिंग भी की।

बिहार में जेडीयू नेता की हत्या, बदमाशों ने सैलून में घुसकर सिर में गोली मारी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन एवं पुलिस ने इलाज के लिए आजाद पासवान को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिकरौल, बासुदेवा एवं आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। बता दें कि आजाद पासवान पूर्व में माओवादी संगठन का एरिया कमांडर रह चुका है। उसपर हत्या, लूट, आगजनी और लेवी वसूलने के कई मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें