गया में भेड़िया आया पर पकड़ में नहीं आया, शाम ढलते ही दहशत में जी रहे लोग; वन विभाग पर गंभीर आरोप
गांव में तीन स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं। अब तक एक भी भेड़िया नहीं फंसा। रात में वन विभाग की टीम गांव में रहेगी तो आसानी से भेड़ियों को पकड़ा जा सकता है।
गया के खिजरसराय के मकसूदपुर में भेड़ियों को पकड़ने में वन विभाग की टीम नाकाम रही। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम दिन में आती है और एक-दो घंटे में वापस लौट जाती है। वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए तीन जगहों पर पिंजरे लगाए गए हैं। उसमें मांस डाला गया है, लेकिन एक भी भेड़िया पिंजरे में नहीं फंसा।
भेड़ियों को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में फंस रहे कुत्ता और नेवला मकसूदपुर गांव के ग्रामीण सरोज पंडित, संतन कुमार अक्षय पांडे, सूर्य देव सिंह, टुनटुन सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं। उसमें कुत्ता और नेवला फंस रहे हैं। अब तक एक भी भेड़िया नहीं फंसा है।
शाम ढलते ही दहशत में आ जाते हैं ग्रामीण ग्रामीणों ने बताया कि शाम ढलने के बाद लोग दहशत में जीवन बिताते हैं। शाम होते ही भेड़िये शिकार की तलाश में इधर-उधर घूमने लगते हैं। डर से कोई भी ग्रामीण किले की और नहीं जाते हैं। लोग दूसरे रास्ते से जाते हैं। अपनी सुरक्षा ग्रामीण खुद कर रहे हैं।
वन विभाग की टीम कर रही खानापूर्ति ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग की टीम भेड़ियों को पकड़ने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। गांव में तीन स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं। अब तक एक भी भेड़िया नहीं फंसा। रात में वन विभाग की टीम गांव में रहेगी तो आसानी से भेड़ियों को पकड़ा जा सकता है।
किले के पास से है रास्ता
ग्रामीण बताते हैं कि किले के पास से ही गांव का मुख्य रास्ता है, लेकिन भेड़ियों के डर से कोई भी ग्रामीण शाम ढलने के बाद किला वाले रास्ते से नहीं जाते हैं। भेड़िये रास्ते में खड़ा रहते हैं। उसे ईंट पत्थर से मारने के बाद भी नहीं भागते हैं। ग्रामीण डर से खुद वापस लौट जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।