मुंबई से दरभंगा आ रही फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, मौसम खराब होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
दरभंगा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी घटने से विमान परिचालन प्रभावित होने लगा है। मुंबई से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट किया गया। वहीं, इंडिगो की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।

मौसम खराब होते ही बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर असर पड़ने लगा है। सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिलने से मुंबई से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 951 को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद मौसम में सुधार होने पर वाराणसी से उड़ान भरकर फ्लाइट विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची। दरभंगा एयरपोर्ट से 11.45 बजे फ्लाइट ने मुंबई के लिए उड़ान भरी।
दूसरी ओर, मुंबई से दरभंगा के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6ई 536 के नहीं पहुंचने से यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। काफी संख्या में मुंबई जाने के लिए यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। फ्लाइट नहीं पहुंचने से उन्हें निराश होना पड़ा। नई दिल्ली से सुबह के अलावा कोलकाता और हैदराबाद से आनेवाली उड़ानें काफी विलंब से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचीं।
बता दें कि मौसम में परिवर्तन होने से शीतलहर और कोहरा बढ़ने की आशंका है। इस वजह से अगले कुछ दिनों तक दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। विपरीत मौसम में दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के लिए अब तक पुख्ता व्यवस्था नहीं की गई है। एयरपोर्ट पर अब तक इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम एवं ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से खराब मौसम में विमानों की आवाजाही में परेशानी होती है।