five year old girl was brutalised in Bihar she was kidnapped from her home and raped in the field, and beaten badly wh बिहार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी; घर से उठाकर खेत में रेप, रोने पर बुरी तरह पीटा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfive year old girl was brutalised in Bihar she was kidnapped from her home and raped in the field, and beaten badly wh

बिहार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी; घर से उठाकर खेत में रेप, रोने पर बुरी तरह पीटा

आरोपी अजित कुमार ने घर के बरामदे में सोई बेटी को मुंह बंद कर उठाकर ले गया। टोला से बाहर ले जाकर उसके साथ खेत में दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के दौरान जब बच्ची रो रही थी तो अभियुक्त ने उसके साथ मारपीट की, मां को मारने की धमकी दी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, सहरसाMon, 4 Aug 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी; घर से उठाकर खेत में रेप, रोने पर बुरी तरह पीटा

सहरसा जिले के कोसी तटबंध के चिरैया थाना अंतर्गत एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित बच्ची की मां के फर्द बयान पर महिला थाना मे रिपोर्ट दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला थानाध्यक्ष सुजाता रानी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि गांव के ही 19 वर्षीय आरोपी अजित कुमार ने घर के बरामदे में सोई बेटी को मुंह बंद कर उठाकर ले गया। टोला से बाहर ले जाकर उसके साथ खेत में दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के दौरान जब बच्ची रो रही थी तो अभियुक्त ने उसके साथ मारपीट की, मां को मारने की धमकी दी।

बच्ची के चेहरे पर पिटाई के निशान भी हैं। महिला ने बताया कि रात करीब 2 बजे नींद खुली तो देखा की बेटी गायब है। परिजन बच्ची को तलाशने निकले। महिला ने बताया कि इसी दौरान घटना के बाद रात करीब पौने तीन बजे अभियुक्त बेटी को घर पर आकर मेरी गोतनी के पास छोड़ दिया। बच्ची को पहुंचाते देखा तो उसकी स्थिति देखने लायक नहीं थी। शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला ने जब अभियुक्त से पूछा की बच्ची को लेकर कहां गए थे तो उसने बताया कि आपकी बेटी बाहर चली गई था।

ये भी पढ़ें:पटना में 5 साल की बच्ची से रेप, बेहोश हुई तो भागा ट्यूशन पढ़ाने आया लड़का
ये भी पढ़ें:पूर्णिया में 5 साल की बच्ची से रेप; पंचायती कर मामले को रफादफा करने का आरोप
ये भी पढ़ें:दलित रेप मर्डर के दोषी को स्पीडी ट्रायल से सजा होगी, परिवार से मिले डिप्टी सीएम

इसी दौरान अभियुक्त भाग गया। इसके बाद बच्ची से पूछताछ करने के बाद उसने गलत काम करने की बात कही। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर बच्ची का मेडिकल जांच कराया गया। वहीं मामले में गिरफ्तार अभियुक्त का भी मेडिकल जांच कराया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, और कार्रवाई की जा रही है।