Hindi Newsबिहार न्यूज़Five teachers including headmaster suspended in Siwan strict action taken by ACS S Siddharth of Education Department

सीवान में हेडमास्टर समेत पांच शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ की कड़ी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने लापरवाही बरतने और स्कूल से गायब रहने वाले सीवान के पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। 12 सितंबर को एस सिद्धार्थ ने तीन स्कूलों का निरीक्षण किया था। जिसमें दो स्कूल को शिक्षक गायब मिले थे।

सीवान में हेडमास्टर समेत पांच शिक्षक निलंबित, शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ की कड़ी कार्रवाई
sandeep हिन्दुस्तान, सीवानSat, 14 Sep 2024 01:39 PM
share Share

सीवान के जिले के दो स्कूलों के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर समेत पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं। वहीं सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय माघर के चार शिक्षकों को भी सस्पेंड किया है। दरअसल निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को शो कॉज जारी किया गया था। जिसका जवाब नहीं देने पर ये कार्रवाई की गई है। एसीएस के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक स्कूल से गायब मिले थे। वहीं प्रभारी प्राचार्य पर अनियमतता बरतने का आरोप है।

आपको बता दें 12 सितंबर को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सीवान के तीन स्कूलों का जायजा लिया था। जिसमें शिक्षकों की हाजिरी से लेकर शिक्षण कार्यों का निरीक्षण किया था। इस दौरान चार शिक्षक गायब मिले थे। स्कूल से कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी करके पैदल ही एस सिद्धार्थ निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इस बीच तो कुछ देर तक शिक्षकों और छात्रों को भनक भी नहीं लगी थी। जिसके बाद उन्होने लैब, लाइब्रेरी, समेत स्कूल की सुविधाओं का जायजा लिया। इसके अलावा ई शिक्षा एप से शिक्षकों की हाजिरी का सत्यापन भी किया।

ये भी पढ़े:अब नहीं चलेगी मनमानी, स्कूलों के निरीक्षण की खुद निगरानी करेंगे ACS एस सिद्धार्थ

एस सिद्धार्थ ने पढ़ाई के बारे में छात्रों से भी बात की। और होम वर्क की जानकारी ली। करीब 45 मिनट तक स्कूल का निरीक्षण किया। जिसमें चार शिक्षकों के गैरहाजिर मिलने और प्रभारी प्राचार्य की अनियमतता बरतने के चलते 5 शिक्षकों पर सख्त एक्शन लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें