औरंगाबाद में कॉजवे पुल पार करते वक्त पांच लोग बहे; तीन को बचाया, 2 की तलाश जारी
औरंगाबाद में कॉजवे ब्रिज पार करने के दौरान एक बाइक बटाने नदी में गिर गई। जिसमें 5 लोग गिर गए। जिसमें 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जबकि दो लोगों का रेस्क्यू जारी है। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत देव पथ में बटाने नदी कॉजवे पार करने के दौरान एक बाइक पर सवार कुल पांच लोग नदी की धार की चपेट में आकर बह गए, जिसमें तीन को स्थानीय लोगों की सहयोग से बचाया जा सका है तथा दो का पता नहीं है। घटना मंगलवार देर शाम की है। जब एक बाइक पर सवार एक पुरुष, दो महिलाएं व दो बच्चे नदी का कॉजवे कर रहे थे। सभी लोग एक ही परिवार से संबंधित थे और इनका घर देव प्रखंड का रफीगंज दधपि गांव है।
अंबा की ओर से यह अपने घर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के सहयोग से जिन तीन लोगों को बचाया जा सका है। उनमें संतोष पाल, शीला देवी तथा तीन वर्षीय बच्ची अभियान का नाम शामिल है। दो लापता लोगों में प्रियंका देवी समेत सत्यम नाम का एक बालक शामिल है। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। पुलिस प्रशासन मौजूद है।
अंधेरा होने की वजह से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पा रही है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है और एसडीआरएफ टीम बुलाया गया है। इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। विदित हो कि इन दिनों देव पथ के चौड़ीकरण का काम जारी है। इस क्रम में यहां पुल निर्माणाधीन है। पुल के बगल में कॉजवे बनाया गया है। नदी में बाढ़ आने की स्थिति में कॉजवे पर दो फिट से अधिक पानी बह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।