Hindi NewsBihar NewsFive Bihar IPS officers transferred ahead of elections suspended Aditya Kumar becomes SP of Liquor Control Bureau
चुनाव से पहले बिहार के 5 IPS का तबादला, निलंबन मुक्त आदित्य कुमार मद्य नियंत्रण ब्यूरो के एसपी बने

चुनाव से पहले बिहार के 5 IPS का तबादला, निलंबन मुक्त आदित्य कुमार मद्य नियंत्रण ब्यूरो के एसपी बने

संक्षेप: चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। पांच आईपीएस और दो बिहार पुलिस सेवा के अफसरों तबादला हुआ है। हाल में 3 साल के बाद निलंबन मुक्त हुए आदित्य कुमार को मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का एसपी बनाया है।

Sun, 5 Oct 2025 07:58 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार ने रविवार को पांच आईपीएस और दो बिहार पुलिस सेवा के अफसरों का भी तबादला किया है। अधिसूचना के मुताबिक हाल ही में निलंबन मुक्त हुए आदित्य कुमार को बिहार पुलिस की नयी इकाई मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का एसपी बनाया गया है। इनके साथ ही केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में एसपी रहे मनीष कुमार को अरवल का एसपी, अरवल के एसपी डॉ इनामुल हम मेंगनू को पटना का रेल एसपी बनाया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके अलावा पुष्कर आनंद को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 09 जमालपुर का समादेष्टा और पटना के रेल एसपी रहे डॉ अमृतेंदु शेखर ठाकुर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) का एसपी बनाया गया है। बिहार पुलिस सेवा के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 09 जमालपुर के समादेष्टा रंजन कुमार और पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे डीएसपी डॉ शंकर कुमार झा को विशेष शाखा में एसपी की जिम्मेदारी मिली है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले IPS आदित्य कुमार को बड़ी राहत, 3 साल बाद निलंबन मुक्त
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव से पहले 102 अफसर इधर से उधर, नीतीश सरकार ने किया तबादला
Bihar Exit Polls, बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अंचलाधिकारी सह समकक्ष पद के 76 अधिकारियों का तबादला किया है। विभाग ने स्थानांतरित अधिकारियों को रविवार की शाम में ही विरमित कर दिया है। छह अक्टूबर को स्थानांतरित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से योगदान करने को कहा गया है। विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय की ओर से तबादले की अधिसूचना जारी की गई है।