Patna Zoo: पहली बार गौर ने बच्चों को जन्म दिया, गैंडों के मामले में नंबर टू; अब देश में नंबर वन बनेगा पटना का जू
Patna Zoo: हाल के वर्षों में उद्यान में गैंडा, बाघ, जिराफ और घड़ियालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जू निदेशक सत्यजीत कुमार, रेंजर आनंद कुमार और डॉक्टरों की टीम के साथ पशुपालकों का इसमें पूरा योगदान रहा है।
Patna Zoo: बिहार की राजधानी पटना में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान को देश का नंबर वन चिड़ियाघर बनाया जाएगा। पटना जू पहले से स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर है। इसके अलावा गैंडे की संख्या में विश्व में दूसरे स्थान पर है। बाघों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अब पहली बार गौर ने बच्चों को जन्म दिया है। यह एक सराहनीय प्रयास है। यह बातें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने बुधवार को संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित वन्य-प्राणी सप्ताह के शुभारंभ पर कहीं। उन्होंने कहा कि उद्यान में वन्य-प्राणियों का बेहतर रखरखाव हो रहा है।
हाल के वर्षों में उद्यान में गैंडा, बाघ, जिराफ और घड़ियालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जू निदेशक सत्यजीत कुमार, रेंजर आनंद कुमार और डॉक्टरों की टीम के साथ पशुपालकों का इसमें पूरा योगदान रहा है। गांधी थीम पर की गई चित्रकारिता और अन्य प्रदर्शों का अवलोकन किया गया। पटना जू के कर्मी स्वर्गीय भीम राम के सुपुत्र पवन कुमार और मो. रमजान को मंत्री की ओर से अनुकंपा के आधार पर पशुपालक के पद पर नियुक्ति-पत्र दिया गया।
गांधी थीम पर चित्रकारिता तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण के निदेशक अभय कुमार, जू निदेशक सत्यजीत कुमार, पद्मश्री सुधा वर्गीज, डॉ. गोपाल शर्मा आदि थे।
पशुपालकों को साइकिल प्रदान किया गया
मंत्री ने जू परिसर का स्वच्छता परिभ्रमण कर दर्शकों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। वे उसके बाद गौर केज का भ्रमण किया तथा नए जन्मे नर-गौर का नामकरण किया। उसकी सेवा में लगे पशुपालकों को साइकिल प्रदान किया गया। पटना जू के थ्रीडी थियेटर के पास बने नव निर्मित नेचर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी में बच्चों की ओर से बनाई गई कलाकृतियां आकर्षण का केन्द्र है। इसमें बच्चों के लिए दूरबीन रखे गए हैं, जिससे वे वन्य प्रणियों को देखे सकेंगे।