Hindi NewsBihar NewsFiring dance of bar girl alcohol police raid in birthday party of liquor mafia in Saharsa Bihar
तड़ातड़ फायरिंग, बार गर्ल के ठुमके और जाम की बौछाड़; शराब माफिया की बर्थडे पार्टी में गजब हुआ

तड़ातड़ फायरिंग, बार गर्ल के ठुमके और जाम की बौछाड़; शराब माफिया की बर्थडे पार्टी में गजब हुआ

संक्षेप: बर्थ-डे के दौरान हर्ष फायरिंग और बार बालाओं के डांस कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर देर रात सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। मौके से शराब की बोतलें, हथियार और कैश बरामद किए गए।

Sat, 30 Aug 2025 01:32 PMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, सहरसा, नगर संवाददाता
share Share
Follow Us on

बिहार के सहरसा में एक बर्थ डे पार्टी में कानून की धज्जी उड़ गई। पार्टी के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की गई। आर्केस्ट्रा की धुन पर लड़कियों को बुला कर नचाया गया और जमकर शराब छलकाया गया। सदर थाना क्षेत्र के गांधी पथ स्थित एक लॉज में गुरुवार की रात बर्थ डे पार्टी में कई असमाजिक तत्वों और शराब, कोरेक्स के कई तस्कर की मौजूदगी थी। पुलिस की छापेमारी में शराब की बोतलें, हथियार और कैश बरामद किए गए। दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया और कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक शराब माफिया का बर्थडे पर पार्टी का आयोजन किया गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बर्थ डे पार्टी का दौर रात करीब दस बजे आसपास शुरु हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार पार्टी में केक कटने के दौरान जमकर हर्ष फायरिंग की घटना हुई। बर्थ-डे के दौरान हर्ष फायरिंग और बार बालाओं के डांस कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर देर रात सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग निकल चुके थे। छापेमारी के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कई खोखा मिला। शराब की बोतल मिली। बर्थ डे का पोस्टर मिला। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कारोबारी के घर से करीब साढ़े चार लाख रुपये भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने मौके से एक विधि विरुद्ध बालक को निरूद्ध किया। जबकि एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अंकित कुमार नामक युवक के जन्मदिन की पार्टी थी। पुलिस छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:LIVE: राहुल गांधी की यात्रा आरा पहुंची, तेजस्वी और अखिलेश यादव भी गरजे
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

वीडियो फुटेज की छानबीन

बर्थ डे पार्टी में असमाजिक तत्वों और नशे के कारोबार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात करीब चार बजे तक छापेमारी किया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ किया। जिस दौरान पुलिस ने गोलीबारी करने वाले युवक और कारोबारी को चिन्हित किया। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। गांधी पथ स्थित एक परिसर में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप, महंगे शराब व हथियार व कारतूस बरामद किया गया। दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया। जबकि महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया।

ये भी पढ़ें:रात को बीवी से हुआ झगड़ा, सुबह पति की लाश रेल ट्रैक पर मिली; बिहार में खूनी कांड
ये भी पढ़ें:पहली बीवी छोड़कर गई, दूसरी को मार डाला; जेल से निकल तीसरी की भी हत्या कर दी

मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, लाइन डीएसपी ओमप्रकाश, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला आसूचना इकाई के जयशंकर प्रसाद, गुंजन कुमार, टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा सहित अन्य मौजूद थे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि रामकृष्ण सहित दो को गिरफ्तार किया गया है। महिलाओं को हिरासत में लेकर कारोबार में संलिप्तता की जानकारी ली जा रही है।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
टीवी मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। क्राइम, पॉलिटिक्स, सामाजिक और प्रशासनिक मामलों की समझ रखते हैं। फिलहाल लाइव हिन्दु्स्तान में बतौर कंटेंट प्रोड्यूसर बिहार के लिए काम करते हैं। इससे पहले ईटीवी न्यूज/News18 में बिहार और झारखंड की पत्रकारिता कर चुके हैं। इंदिरा गांधी नेशनल ओेपन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में पीजी किया है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।