Hindi Newsबिहार न्यूज़fire in Siliguri Radhikapur Demu passenger train engine at kishanganj district

मालगाड़ी के 2 हिस्सों में बंटने के बाद अब यात्रियों से भरी ट्रेन के इंजन में आग, अफरातफरी

ट्रेन करीब 12बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली। ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा। ट्रेन में यात्री भरे हुए थे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, किशनगंजSun, 15 Sep 2024 07:51 AM
share Share

बिहार में बड़ा हादसा टल गया है। अभी एक दिन पहले ही गया में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी अब किशनगंज जिले में एक ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि किशनगंज रेलवे स्टेशन से सटे तेघरिया रेलवे गुमटी के पास रविवार को करीब साढ़े बारह बजे राधिकापुर सिलीगुड़ी डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गईं। यह आग इंजन के आगे के हिस्से में लगी।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ट्रेन करीब 12बजकर 10 मिनट पर किशनगंज रेलवे स्टेशन से खुली। ट्रेन जैसी ही तेघरिया रेल गुमटी के पास पहुंची ट्रेन के इंजन के आगे हिस्से से धुआं निकलने लगा। ट्रेन में यात्री भरे हुए थे। इंजन के उपरी हिस्से से धुंआ निकलते देख ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके बाद रेलवे के अधिकारियों को सूचना दी गई। ट्रेन रुकने के बाद यात्री भी ट्रेन से उतरे तब उन्हें भी जानकारी मिली। स्टेशन से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही एसएसबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन टीम भी मौके पर पहुंची।

मालगाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई

आपको बता दें कि इससे पहले गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर कोयला लोडेड मालगाड़ी अचानक दो भाग में बंट गई थी। बोगी को जोड़ने वाली कैप्लिन टूटने से मालगाड़ी दो पार्ट हो गई। मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने के बाद उसका अगला हिस्सा कुछ दूर आगे निकल गया था। जबकि पिछला हिस्सा पहाड़पुर स्टेशन पर ही थमा रहा। यह घटना शनिवार की सुबह अप लाइन पर घटित हुई थी। बताया गया है कि कोडरमा से गया की ओर टीडी नामक मालगाड़ी जा रही थी।

सुबह में 8:55 बजे जब मालगाड़ी पहाड़पुर रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इसी समय बोगी को जोड़ने वाली कैप्लिन अचानक टूट गया और इंजन से 16वां व 17वां बोगी के बीच से मालगाड़ी दो पार्ट हो गई। मालगाड़ी के पार्ट होने के बाद इंजन सहित उसका अगला हिस्सा कुछ दूर आगे निकल गया तब चालक को आभास हुआ। उसने तत्काल गाड़ी को रोका। जबकि पार्ट हुए मालगाड़ी का पिछला हिस्सा पहाड़पुर स्टेशन पर ही रुक गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें