पटना आ रही ट्रेन में आग की अफवाह से अफरा तफरी, कूदने लगे यात्री; 12 घायल, जानें सच्चाई
पंजाब मेल रविवार सुबह 7. 05 बजे बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई। बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच करीब 8.30 बजे जनरल कोच में लगा अग्निशमन यंत्र गिर गया , जिससे सिलेंडर से गैस निकलने लगी। पूरे कोच में सफेद धुआं छा गया। इसी बीच किसी यात्री ने कोच में आग लगने की अफवाह फैला दी।
पंजाब के अमृतसर से बिहार की राजधानी पटना के रास्ते हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल में रविवार को आग लगने की अफवाह से अफरा तफरी मच गई। लोग चलती ट्रेन से कूदने लगे। बिलपुर और मीरानपुर कटरा के बीच जनरल कोच में किसी ने आग लगने की अफवाह फैला दी थी। घटना में 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें से छह को गंभीर चोटें लगी हैं। घटना के कारण पंजाब मेल एक्सप्रेस पौने घंटे तक मौके पर खड़ी रही। पूरी ट्रेन की तलाशी की गई उसके बाद आगे बढाया गया। जब गाड़ी खुली तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
पंजाब मेल रविवार सुबह 7. 05 बजे बरेली जंक्शन से शाहजहांपुर की ओर रवाना हुई। बिलपुर और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच करीब 8.30 बजे जनरल कोच में लगा अग्निशमन यंत्र अचानक से जमीन पर गिर गया , जिससे सिलेंडर से गैस निकलने लगी। पूरे कोच में सफेद धुआं छा गया। इसी बीच किसी यात्री ने कोच में आग लगने की अफवाह फैला दी, जिससे 12 से अधिक यात्री चलती ट्रेन से कूद गए।
क्यों दो हिस्सों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ? सामने आई वजह
इधर ट्रेन में पूरी तरह से खलबली मची रही। यात्री डर गए और शोर मचाने लगे। इस बीच एक यात्री ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। करीब 200 मीटर दूर आगे जाकर ट्रेन रुक गई। ट्रेन में सवार सुरक्षा बल के कर्मी उस डिब्बे में पहुंचे। उसके बाद ड्राइवर और गार्ड को चेन पुलिंग का कारण बताते हुए हालात से अवगत कराया। मौके पर पहुंचे कर्मियों ने अग्निशम सिलेंडर को ठीक किया। इस बीच ट्रेन से कूदने के दौरान कई यात्री घायल हो गए। रेलकर्मियो घायल यात्रियों को शाहजहांपुर में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि सिलेंडर के लीक होने और ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ रेलवे कार्रवाई करेगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।