Hindi Newsबिहार न्यूज़fight between sho and inspector in banka district bihar

गाली दी और फिर सीने पर मुक्के से मारा, बिहार में दारोगा और थानाध्यक्ष क्यों भिड़े; SP से शिकायत

दारोगा ने कहा, ‘मैंने उन्हें कहा कि वे सीनियर पदाधिकारी हैं ,तमीज से पेश आएं तो बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने आग बबूला होकर गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम कौन हो ,और फाइट मुक्का चला दिया।’

गाली दी और फिर सीने पर मुक्के से मारा, बिहार में दारोगा और थानाध्यक्ष क्यों भिड़े; SP से शिकायत
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बांकाWed, 14 Aug 2024 04:08 AM
हमें फॉलो करें

बिहार में अब दो पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट चर्चा का विषय बन गया है। यहां एक थानाध्यक्ष और दारोगा के बीच हुई मारपीट की शिकायत अब SP तक पहुंच चुकी है। दरअसल मंगलवार को बांका एसपी कार्यालय में रजौन थाना के दारोगा ऋषि राज ने आवेदन देते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। रजौन थाना के दरोगा ऋषि राज सिंह ने बताया कि वे गत 11 अगस्त रविवार को अपना ड्यूटी डायल 112 की वाहन पर बैठे थे। इस दौरान एक मारपीट की घटना का सूचना मिलने पर पुंसिया स्टेशन से दोनों पक्ष को समझा बुझाकर वापस लौट रहे थे। रजौन थानाध्यक्ष के मिले निर्देशानुसार कांवरियों और डाक बम की सुविधा के साथ यातायात संधारण के लिए बड़ी वाहनों को पुंसिया से जेठौरनाथ जाने वाले रोड में मोड़ने लगे।

तभी वहां पहले से बाराहाट थाना के वाहन में बैठे थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने उन्हें गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम किसके आदेश से गाड़ी के रूट को डायवर्ट कर रहे हो। जिसके बाद मैंने उन्हें कहा कि वे सीनियर पदाधिकारी हैं ,तमीज से पेश आएं तो बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने आग बबूला होकर गाली गलौज देते हुए कहा कि तुम कौन हो ,और फाइट मुक्का चला दिया।

जोकि मेरे सीने में लगा।इस घटना से वह सहम गए और मामले की जानकारी अपने रजौन थानाध्यक्ष को फोन कर दिया।इस घटना से भरे बाजार में पुंसिया चौक पर उनके साथ बदसुलूकी होने से उन्हें गहरा सदमा लगा और आत्मसम्मान को भी ठेंस पहुंची।जिसके बाद बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश को उचित करवाई करने के लिए गुहार लगाई है।इधर एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी को सौंपा है। एसपी ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें