Hindi Newsबिहार न्यूज़Fifty gram Radio Active material Californium seized costing 850 crore in Gopalganj 3 arrested

बिहार-यूपी बॉर्डर से 50 ग्राम रेडियो एक्टिव मटेरियल कैलिफोर्नियम जब्त, 850 करोड़ कीमत, 3 गिरफ्तार

बिहार यूपी पर बिहार पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शराब जब्ती के लिए विख्यात बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 50 ग्राम कीमती रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 07:42 AM
हमें फॉलो करें

बिहार यूपी पर बिहार पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। शराब जब्ती के लिए विख्यात बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 50 ग्राम कीमती रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी के अनुसार 1 ग्राम कैलीफोर्निएम की कीमत है करीब 17 करोड़। जब्त कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपए आंकी जा रही। इसका उपयोग न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है।

बिहार STF, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-7, गोपालगंज DIU और कुचायकोट थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने वाहन जांच के दौरान एक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। उनकी जांच के दौरान 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया गया जो एक बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ है। इसके साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया है जिनमें से एक यूपी का है जबकि दो लोग गोपालगंज के हैं। दोनों स्थानिय युवक लाइनर की भूमिका में थे। इंटरनेट से प्राप्त इंफॉर्मेशन के आधार पर 1 ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ बताई जा रही है। इसका सैंपल आईआई टी मद्रास जांच के लिए भेजा जा रहा है

गिरफ्तार तस्कर छोटेलाल प्रसाद यूपी के कुशीनगर जिला के परसौनी गांव थाना तमकुही राम रहने वाला है। दो लाइनर गोपालगंज का हैं जिनके नाम चंदन गुप्ता और चंदन राम हैं। बताया जा रहा है कि कई महीनों से इन तीनों के द्वारा इस पदार्थ को बेचने की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी पुलिस को लग गई। एसआईटी, एसओजी, डीआईयू और स्थानीय कुचायकोट थाना की टीम बनाई गई और गुप्त सूचना पर की गयी कारवाई में यह सफलता मिली है।

850 करोड़ की रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की बरामदगी मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी से संपर्क साधने में जुटी है। गोपालगंज एसपी ने एफएसएल की विशेष टीम को बुलाया है बरामद पदार्थ की अपनी तकनीक से जांच करेगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस इसकी तस्करी, हैंडलिंग और बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है। रेडियोएक्टिव पदार्थ की बरामदगी को लेकर गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें