fifth phase of nda worker sammelan will start from 18th September बिहार चुनाव: 55 विधानसभाओं में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, पांचवें चरण का 18 तारीख से आगाज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfifth phase of nda worker sammelan will start from 18th September

बिहार चुनाव: 55 विधानसभाओं में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, पांचवें चरण का 18 तारीख से आगाज

जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि बिहार में जो माहौल दिख रहा है, उसमे एनडीए सभी 243 सीटें जीत सकती हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा यह महिला सशक्तीकरण का असर है कि एनडीए कार्यक्रमों में आधी से अधिक संख्या महिलाओं की रहती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाSun, 14 Sep 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव: 55 विधानसभाओं में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, पांचवें चरण का 18 तारीख से आगाज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इस बीच एनडीए के पांचवें चरण के विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन का आगाज 18 सितंबर से होगा। यह सम्मेलन 19 20, 21 और 23 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान 55 विधानसभाओं में सम्मेलन होगा। पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटकदलों के प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि बिहार में जो माहौल दिख रहा है, उसमे एनडीए सभी 243 सीटें जीत सकती हैं। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई महिला सशक्तीकरण का असर है कि एनडीए कार्यक्रमों में आधी से अधिक संख्या महिलाओं की रहती है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के बयान पर घमासान; NDA बता रहा फूट, राजद-कांग्रेस सफाई दे रही
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के नेता मिशन 2025 में जुटे हैं। अब तक चार चरणों में एनडीए नेताओं ने बिहार की 141 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है। चौथे चरण के खत्म होते-होते यह संख्या 154 पहुंच जाएगी। एनडीए में शामिल घटक दल के नेताओं का दावा है कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वर्करों में जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

जदयू के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि वे अपराध की राजनीति का सिंडिकेट चलाते हैं। उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिवान जिला के सिसवन में दो दिनों पहले लाली यादव की हुई हत्या का उदाहरण देते हुए कहा कि राजद के लोग ही हत्या करा रहे हैं। लाली यादव पर हत्या के 10 समेत कुल 38 मामले दर्ज थे, उनके परिवार से मिलने तेजस्वी यादव गए थे।

ये भी पढ़ें:दौड़ कर आया और तेजस्वी यादव के पैरों में लेट गया युवक, सुरक्षा में चूक