Hindi NewsBihar Newsfifteen year girl kidnapped in one sided love in patna man make obscene video
पटना में एकतरफा प्यार में 15 साल की छात्रा अगवा, कार में लेकर घूमता रहा आशिक; गंदे वीडियो भी बनाए

पटना में एकतरफा प्यार में 15 साल की छात्रा अगवा, कार में लेकर घूमता रहा आशिक; गंदे वीडियो भी बनाए

संक्षेप: आरोपित पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था। उससे शादी के लिए छात्रा का अपहरण किया था। पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की शाम 15 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा घर से सामान लेने निकली थी। उसी दौरान मुकेश कुमार ने कार से उसे अगवा कर लिया था।

Mon, 13 Oct 2025 06:08 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना
share Share
Follow Us on

पटना में बेऊर थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक की अपहृत छात्रा को सात दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने अगवा करने वाले युवक मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार, विशुनपुर पकड़ी (बेऊर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी कार से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आरोपित पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था। उससे शादी के लिए छात्रा का अपहरण किया था। पुलिस के अनुसार, 4 अक्टूबर की शाम 15 वर्षीय पॉलिटेक्निक छात्रा घर से सामान लेने निकली थी। उसी दौरान मुकेश कुमार ने कार से उसे अगवा कर लिया था। बाद में वह पीड़िता को हाजीपुर व अन्य जगह पर ले गया। आरोप है कि उसने छात्रा को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसका वीडियो भी बनाया। मुकुंद कमार पीड़िता के परिवार वालों को धमकी भरे संदेश भेज रहा था।

ये भी पढ़ें:पटना के बिहटा में 392 किलो विस्फोटक जब्त, ‘ऑपरेशन जखीरा’ में 4 पकड़ाए
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था

वह धमकी दे रहा था कि जैसा कहा जाए वैसा करो, नहीं तो छात्रा का वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे। इसके बाद पीड़िता की मां ने बेऊर थाना में बेटी को अगवा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी थी। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर बेऊर पुलिस ने गर्दनीबाग स्थित बीडी कॉलेज के पास से शनिवार को आरोपित को कार से कहीं जाते वक्त गिरफ्तार कर लिया। कार में ही छात्रा भी थी।

तलाशी लेने पर पुलिस ने गाड़ी से हथियार भी मिले। वहीं, उसके मोबाइल फोन में छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो मिले। पुलिस के मुताबिक, आरोपित मुकेश पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि आरोपित से कार, एक पिस्टल, तीन कारतूस व एक मोबाइल मिले है उसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:LIVE: बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन, सीट बंटवारे पर महागठबंधन में पेंच
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।