Hindi NewsBihar NewsFifteen political parties did not contest any election from six years in bihar election commission will take action
6 साल एक भी चुनाव नहीं लड़ा, बिहार के 15 राजनीतिक दलों पर अब चुनाव आयोग लेगा ऐक्शन

6 साल एक भी चुनाव नहीं लड़ा, बिहार के 15 राजनीतिक दलों पर अब चुनाव आयोग लेगा ऐक्शन

संक्षेप: चुनाव आयोग के मुताबिक इन दलों ने 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत सूचीबद्ध दलों को कई सुविधाएं मिलती हैं, मगर निष्क्रियता की स्थिति में उनकी मान्यता व लाभ रद्द किये जा सकते हैं।

Tue, 9 Sep 2025 07:28 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार की 15 निबंधित राजनीतिक दलों पर कार्रवाई होगी। पिछले छह साल से एक भी चुनाव नहीं लड़ने वाले इन दलों को नोटिस भेजकर एक सितंबर को सुनवाई की जा चुकी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर कुछ दलों ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। हालांकि, अधिसंख्य दल कारण बताओ नोटिस का जवाब देने सीईओ के दफ्तर पहुंचे ही नहीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ऐसे सभी राजनीतिक दलों की रिपोर्ट तैयार कर सीइओ ने भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक इन दलों ने 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत सूचीबद्ध दलों को कई सुविधाएं मिलती हैं, मगर निष्क्रियता की स्थिति में उनकी मान्यता व लाभ रद्द किये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में ठगों के 10 लाख जी मेल अकाउंट का नेपाल कनेक्शन, यूक्रेन के कागजात मिले
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

15 दलों को लेकर आई रिपोर्ट

इसी कड़ी में आयोग द्वारा जारी नोटिस के बाद 15 दलों, जिनमें भारतीय आवाम एक्टिविस्ट पार्टी, भारतीय जागरण पार्टी, भारतीय युवा जनशक्ति पार्टी, एकता विकास महासभा पार्टी, गरीब जनता दल (सेक्युलर), जय जनता पार्टी, जनता दल हिंदुस्तानी, लोकतांत्रिक जनता पार्टी (सेक्युलर), मिथिलांचल विकास मोर्चा, राष्ट्रवादी युवा पार्टी, राष्ट्रीय सद्भावना पार्टी, राष्ट्रीय सदाबहार पार्टी, वसुधैव कुटुंबकम पार्टी, वसुंधरा जन विकास दल और यंग इंडिया पार्टी पर रिपोर्ट भेजी गई है। आयोग रिपोर्ट पर निर्णय करेगा कि इन दलों को निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों की सूची में शामिल रखा जाये या उस सूची से बाहर कर दिया जाये।

बिहार चुनाव को लेकर पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू

इधर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर सोमवार से सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पटना में हुआ। यह प्रशिक्षण बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान तथा राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, शेखपुरा में आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें:उत्तर में ज्यादा और दक्षिण बिहार में कम होगी बारिश, पटना में कैसा रहेगा मौसम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के मार्गदर्शन में शुरू हुए इस प्रशिक्षण में पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। इसमें नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, अभ्यर्थिता वापसी, प्रतीक आवंटन, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम-वीवीपैट के प्रयोग, निर्वाचन व्यय, मीडिया की भूमिका, पोस्टल बैलेट, मतदान दलों की व्यवस्था और मतगणना जैसे विषय शामिल थे। साथ ही, भेद्यता मानचित्रण, एमसीएमसी और स्वीप गतिविधियों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने सभी प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया और पदाधिकारियों को चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रशिक्षण में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी, मनोज कुमार सिंह, रत्नांबर निलय, अनिल कुमार राय, देवव्रत मिश्र और अविनाश चंद्र सहित कई अधिकारियों ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:पटना का फर्जी IPS अफसर, एडीजी बन असलम अहमद जमाता था धौंस
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।