बिहार में बेखौफ बालू माफिया; सीओ को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश, गाड़ी से कूदकर बचाई जान
पश्चिमी चंपारण के मधुबनी प्रखंड में बालू माफिया ने सीओ को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की। इस दौरान सीओ और गार्ड ने कूदकर जान बचाई। 112 मोबाइल टीम के पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक फरार हो गया।
बिहार में बालू माफिया को पुलिस का भी खौफ नहीं है। पश्चिमी चंपारण के मधुबनी प्रखंड के देवीपुर गांव के पास शुक्रवार दोपहर अवैध बालू पकड़ने गए सीओ नंदलाल राम को माफिया ने रौंदने का प्रयास किया। बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने पर चालक ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मारने का प्रयास किया। सीओ और अंचल गार्ड ने कूदकर जान बचाई। इस दौरान गार्ड को चोट आई है। 112 मोबाइल टीम के पहुंचने पर ट्रैक्टर छोड़कर चालक भाग निकला। बालू माफिया के खिलाफ सीओ ने एफआईआर दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार, सीओ के पहुंचने पर माफिया बालू लदे ट्रैक्टर के साथ भागने लगा। पीछा करने पर उसने ट्रैक्टर घुमाकर सीओ के वाहन में ठोकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ व गार्ड राजकिशोर यादव गाड़ी से कूद गये। बालू माफिया ने इसके बाद भी तेजी से ट्रैक्टर चलाते हुए सीओ को रौंदने का प्रयास किया। 112 मोबाइल टीम के पहुंचने पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली गई है।
बालू माफिया पर एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। सीओ नंदलाल राम समसेरवा गांव के पास स्टेडियम के लिए जमीन देखने गये थे। इसी दौरान उन्होंने देवीपुर मोड़ के पास बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली देखा। उसे रोकने के प्रयास के दौरान बालू माफिया ने सीओ ने रौंदने का प्रयास किया।
अवैध खनन की खबर देने पर सरकार इनाम देगी, इस नंबर पर करें फोन
वहीं मुजफ्फरपुर के रामदयालुनगर से मधौल तक अवैध बालू मंडी में शुक्रवार सुबह प्रशासन व पुलिस की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 30 से अधिक बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों से हाथपाई करके जब्त किए गए तीन ट्रक मुक्त कराकर फरार हो गए। अधिकारियों के पहुंचने पर पुलिस ने भाग रहे बालू लदे ट्रकों का पीछा किया। इनमें एक ट्रक को रास्ते में घेरकर पकड़ा गया, जबकि दो ट्रक लेकर चालक फरार हो गए।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आठ में से छह ट्रकों को जब्त किया। मामले में दारोगा ददन सिंह के आवेदन पर सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें वैशाली के रोहना निवासी बालू माफिया रमेश साह और उसके ट्रक चालक लालगंज केशवपुर निवासी बिट्टू कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। वहीं, बालू लदे ट्रक लेकर फरार हुए दो चालक व मालिकों को भी आरोपित बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।