Hindi NewsBihar Newsfather shot dead by neighbour when he did not give invitation for his son chhathee
बेटे की छठ्ठी का न्योता नहीं दिया, बिहार में गुस्साए पड़ोसी ने बाप को मार दी गोली

बेटे की छठ्ठी का न्योता नहीं दिया, बिहार में गुस्साए पड़ोसी ने बाप को मार दी गोली

संक्षेप: कन्हैया महतो के घर पुत्र जन्म पर छठ्ठी का भोज था। भोज में आरोपी जिच्छु मंडल के परिवार को निमंत्रण नही दिया गया था। शाम में कन्हैया गांव में घूम-घूमकर पड़ोस के लोगों को भोज में शामिल होने का निमंत्रण दे रहा था।

Sun, 3 Aug 2025 08:00 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, गोगरी, खगड़िया
share Share
Follow Us on

बिहार में एक पिता की गोली मारकर महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उन्होंने छठ्ठी का न्योता नहीं दिया। खगड़िया जिले में गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरचकला पंचायत के वार्ड 10 फुदकीचक पतरौन गांव में पुत्र की छठ्ठी का निमंत्रण नहीं देने से नाराज युवक ने पड़ोसी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार देर रात हुई। मृतक फुदकीचक पतरौन गांव निवासी अरुण महतो का 25 वर्षीय पुत्र कन्हैया महतो था। गोली उसके पड़ोसी जिच्छु मंडल ने मारी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परिजन के अनुसार पड़ोस के ही जिच्छु मंडल से होली में गुलाल लगाने पर कन्हैया से विवाद हुआ था। इस कारण दोनों में बातचीत भी बंद हो गई थी। शुक्रवार को कन्हैया महतो के घर पुत्र जन्म पर छठ्ठी का भोज था। भोज में आरोपी जिच्छु मंडल के परिवार को निमंत्रण नही दिया गया था। शाम में कन्हैया गांव में घूम-घूमकर पड़ोस के लोगों को भोज में शामिल होने का निमंत्रण दे रहा था। गांव वालों को निमंत्रण देने के दौरान दोनों परिवारों के बीच कहासुनी होते-होते मारपीट होने लगी।

ये भी पढ़ें:पटना में बारिश फिर बनेगी मुसीबत, अगले दो दिन कहां होगी भारी बारिश; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:कहीं पुल धंसा तो कहीं डायवर्जन बहा, बिहार में गंगा, कोसी और गंडक उफान पर
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इसके बाद 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट में कन्हैया एवं उसके परिवार के कुछ लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोग अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराकर घर लौट रहे थे कि पतरौन गांव में ही पड़ोसी बदमाश जिच्छु मंडल ने कन्हैया महतो के सीने में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने छापेमारी कर जिच्छु मंडल को लोडेड पिस्तौल एवं बिन्दोलिया में रखे 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:पटना वालों के लिए खुशखबरी, सीएम नीतीश कुमार ने यहां फोर लेन सड़क की दी सौगात
ये भी पढ़ें:कहीं मृतकों के नाम दिखे तो कहीं पति का नाम ही गायब, वोटर लिस्ट देख मतदाता हैरान
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।