एक ही शख्स के नाम कर दी 85 कट्ठा जमीन, बिहार में फर्जी जमाबंदी का खेल; ईओ पर ऐक्शन
गोपालगंज में शहर के राजेन्द्र बस पड़ाव की 85 कट्ठा जमीन की फर्जी जमाबंदी के मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के आदेश पर नगर थाने में नगर परिषद गोपालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
बिहार में 85 कट्ठा जमीन की फर्जी जमाबंदी का मामला सामने आया है। दरअसल गोपालगंज जिले में बस पड़ाव की जमीन की जमाबंदी करा ली गई। इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और एफआईआर दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि यहां 85 कट्ठा जमीन एक व्यक्ति के नाम पर कर दी गई। गोपालगंज में शहर के राजेन्द्र बस पड़ाव की 85 कट्ठा जमीन की फर्जी जमाबंदी के मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के आदेश पर नगर थाने में नगर परिषद गोपालगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इस मामले में सदर अंचल के सीओ मो. गुलाम सरवर, सीआई जटाशंकर प्रसाद ,संविदा पर तैनात राजस्व कर्मचारी दिनेश चंद्र मिश्रा और फर्जी जमाबंदी करानेवाले जिले के कुचायकोट अंचल के सासामुसा गांव निवासी चंद्रमा दुबे के पुत्र अजय दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जमीन की फर्जी जमाबंदी पर डीएम मो. मकसूद आलम ने सदर अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता गोपालगंज सदर अंचल के सीओ और राजस्व पदाधिकारी जटाशंकर प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने आरोप पत्र गठित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।