fake candidate arrested in physical test of police recruitment बायोमेट्रिक मिलान कर निकाल गया फिर स्कॉलर ने दिया एग्जाम, सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ाए फर्जी अभ्यर्थी ने खोले राज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़fake candidate arrested in physical test of police recruitment

बायोमेट्रिक मिलान कर निकाल गया फिर स्कॉलर ने दिया एग्जाम, सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ाए फर्जी अभ्यर्थी ने खोले राज

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार के विज्ञापन के आलोक में सिपाही पद पर चयन करने के लिए शुक्रवार को शारीरिक दक्षता की जांच की जा रही थी। उसी दौरान अभ्यर्थी मोहन कुमार के अंगूठे और फोटो का मिलान किया गया। जिसमें दोनों नहीं मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 29 Dec 2024 06:53 AM
share Share
Follow Us on
बायोमेट्रिक मिलान कर निकाल गया फिर स्कॉलर ने दिया एग्जाम, सिपाही भर्ती परीक्षा में पकड़ाए फर्जी अभ्यर्थी ने खोले राज

सिपाही पद के लिए चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा में शुक्रवार को एक फर्जी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अभ्यर्थी के अंगूठे व फोटो के मिलान करने पर दोनों दूसरे व्यक्ति का पाया गया है। इसको लेकर गर्दनीबाग थाने में अभ्यर्थी समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस फर्जी अभ्यर्थी ने बताया है कि कैसे परीक्षा केंद्र पर उसकी जगह एक स्कॉलर ने परीक्षा दी थी।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार के विज्ञापन के आलोक में सिपाही पद पर चयन करने के लिए शुक्रवार को शारीरिक दक्षता की जांच की जा रही थी। उसी दौरान अभ्यर्थी मोहन कुमार के अंगूठे और फोटो का मिलान किया गया। जिसमें दोनों नहीं मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जहानाबाद जिले के घोषी थाना इलाके के आनंतपुर गांव का रहने वाला है।

पूछताछ में अभ्यर्थी मोहन ने बताया कि जहानाबाद जिले के साहो बिगहा गांव के रहने वाले लव कुमार के माध्यम से एक स्कॉलर रौशन कुमार ने उसके स्थान पर लिखित परीक्षा दिया था। इसके लिए उसने 50 हजार रुपये अग्रिम लिया था। बिचौलिए लव के माध्यम से नौकरी होने के बाद 9 लाख 50 हजार रुपये देना था। स्कॉलर रौशन टेहटा कुर्था गांव का रहने वाला है। आरोपित ने बताया कि लिखित परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद फोटो कर्मी से अपना फोटो और बायोमेट्रिक की प्रकिया पूरी कराने के बाद वह बाहर निकल गया था। इसके बाद रौशन कुमार अंदर जाकर बैठ गया था।