Hindi NewsBihar Newseou question to bjp mla Bhagirathi devi in horse trading case during nitish government

बिहार में विधायकों की खरीद-बिक्री पर BJP विधायक भगीरथी देवी से पूछताछ, EOU ने दागे सवाल

संक्षेप: इस मामले में बुधवार को सुरसंड से जदयू विधायक दिलीप राय से पूछताछ हो सकती है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक पूर्व मंत्री बीमा भारती, विधायक डॉ. संजीव, मिश्रीलाल यादव, राजद से जुड़े वैशाली के ई.सुनील समेत विधायकों के कई बॉडीगार्ड, ड्राइवर और अन्य करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है।

Wed, 17 Sep 2025 08:21 AMNishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on
बिहार में विधायकों की खरीद-बिक्री पर BJP विधायक भगीरथी देवी से पूछताछ, EOU ने दागे सवाल

फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में ईओयू ने रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी से पूछताछ की है। विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। ईओयू सूत्रों के मुताबिक, करीब तीन घंटे चली पूछताछ में भाजपा विधायक से विश्वास मत प्रस्ताव के दिन उनकी उपस्थिति को लेकर कई सवाल पूछे गए। उनके दिये बयान को दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक भागीरथी देवी ने विश्वास प्रस्ताव से जुड़े मामले में ईओयू को कई अहम जानकारियां दी हैं।

इस मामले में बुधवार को सुरसंड से जदयू विधायक दिलीप राय से पूछताछ हो सकती है। गौरतलब है कि इस मामले में अब तक पूर्व मंत्री बीमा भारती, विधायक डॉ. संजीव, मिश्रीलाल यादव, राजद से जुड़े वैशाली के ई.सुनील समेत विधायकों के कई बॉडीगार्ड, ड्राइवर और अन्य करीबियों से पूछताछ की जा चुकी है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।