Hindi Newsबिहार न्यूज़EMI of mobile has made you a murderer Cousin turned out to be the killer revelation in Nalanda murder case

मोबाइल की EMI ने बना दिया कातिल! चचेरा भाई निकला हत्यारा, नालंदा के दीपक हत्याकांड में खुलासा

नालंदा के दीपक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके चचेरे भाई रौशन और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह मोबाइल की EMI थी, जिसे भरने के लिए दोनों ने दीपक की हत्या का प्लान बनाया था।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाTue, 13 Aug 2024 10:35 AM
share Share

नालंदा में छात्र की पीट पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। मृतक का लॉकेट और मोबाइल भी हुआ बरामद हुआ है। एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर बिंद पुलिस ने गांव के सीसीटीवी कैमरे और जांच में मृतक की मां से बात की तो जांच में पता चला कि दीपक का हत्यारा उसका चचेरा भाई रौशन है ।

आरोपी ने किश्त पर मोबाइल खरीदा था, जिसकी EMI भरने के लिए चचेरे भाई ने गांव के एक अन्य दोस्त कुंदन कुमार के साथ मृतक दीपक के गले की चेन और मोबाइल लूटने का प्लान बनाया। उसके बाद दोनों मिलकर दीपक को रात में शौच करने के बहाने बुलाया । और फिर नशे में धुत होकर 500 मीटर दूर पूरब प्राथमिक विद्यालय नौरंगा के दक्षिण ईंट भट्ठा शव के पास गला दबाकर दीपक की हत्या कर दिया। इस दौरान गले पर पेन से कई बार गोदा भी, और फिर फरार हो गए।

सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि मृतक का गायब मोबाइल पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए 19 साल के रौशन कुमार और कुंदन कुमार के पास से बरामद हुआ है। आरोपी रौशन और कुंदन पहले भी कई छोटी-मोटी चोरी की घटना को भी अंजाम दे चुकें हैं। दोनों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। हत्या के बाद मृतक दीपक कुमार का सोने की लॉकेट और मोबाइल आपस में बांट लिया था।

ये भी पढ़े:आवाज देकर रोका, फिर बरसा दी गोलियां; सुपौल में युवक की हत्या

9 अगस्त की अहले सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने 9वीं के छात्र का शव गांव के ईंट भट्ठा के पास देखा था। उसके बाद मृतक की पहचान नौरंगा गांव निवासी रुपेश केवट के 16 वर्षीय पुत्र दीपक केवट के तौर पर की गई थी। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप कार्रवाई शुरू कर दी थी, जिसके चौथे दिन हत्या का खुलासा हुआ और आरोपी दोनों दोस्त एवं दीपक का मोबाइल और लॉकेट बरामद कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें