Hindi NewsBihar NewsElection Commission takes action over Mokama dularchand murder 3 officers removed Patna SP Rural trans transferred
मोकामा दुलारचंद मर्डर: चुनाव आयोग ने SP, SDO समेत 4 अफसरों को हटाया, एक SDPO सस्पेंड

मोकामा दुलारचंद मर्डर: चुनाव आयोग ने SP, SDO समेत 4 अफसरों को हटाया, एक SDPO सस्पेंड

संक्षेप: Mokama Dularchand Yadav Murder:बिहार चुनाव प्रचार के बीच मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड मामले में चुनाव आयोग ने ऐक्शन लेते हुए एसपी, SDO समेत 4 अधिकारियों को हटाया है। जबकि एक SDPO को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट भी तलब की है

Sat, 1 Nov 2025 07:40 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

Mokama Dularchand Yadav Murder: बिहार चुनाव के बीच प्रचार के दौरान मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड में चुनाव आयोग ने बड़ा ऐक्शन लिया है। इस मामले में एसपी, SDO समेत 4 अफसरों को हटाया है। जबकि एक SDPO को सस्पेंड किया गया है। इस मामले में आयोग ने डीजीपी विनय कुमार से रिपोर्ट भी तलब की है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चंदन कुमार, एसडीओ, बाढ़ को एडिश्नल म्युनिसिपल कमिश्नर पटना नियुक्त किया गया है। वहीं राकेश कुमार एसडीपो, बाढ़-1 को डिप्टी एसपी सीआईडी भेजा गया है। अभिषेक सिंह एसडीपोओ, बाढ़-2 को डिप्टी एसपी एटीएस नियुक्त किया गया है। साथ ही तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया है। इसके अलावा पटना एसपी (ग्रामीण) का भी तबादला किया गया है।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

गोली लगने नहीं हुई मौत- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि दुलारचंद की मौत गोली लगने से नहीं हुई। शव को शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच बाढ़ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। वहां तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक, दुलारचंद की एड़ी में लगी गोली आरपार हो गई थी। हालांकि मौत की वजह गोली लगना नहीं है, बल्कि गाड़ी से कुचलने और पिटाई के कारण लगी चोट है।

चुनाव प्रचार में हुई थी दुलारचंद की हत्या

आपको बता दें गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र के जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान घोसवरी के तारतर गांव निवासी दुलारचंद यादव की गुरुवार को गोली मारने के बाद वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भदौर थाने में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई है। दुलारचंद के पोते की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक सह जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत पांच पर केस दर्ज किया था।

वहीं, अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार के आवेदन पर भदौर पुलिस ने जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी,लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो, अजय महतो पर केस कराया है।

ये भी पढ़ें:अचानक टकराए अनंत सिंह और पीयूष, मोकामा में कैसे खूनी संघर्ष में बदल गया चुनाव
ये भी पढ़ें:अपराध-राजनीति का कॉकटेल है मोकामा सीट, पुरानी थी अनंत सिंह और दुलारचंद की अदावत
ये भी पढ़ें:मोकामा में खूनी हुआ चुनाव, जन सुराज का प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या