Hindi NewsBihar NewsElection commission order to dm and sp to identify sensitive areas before bihar assembly elections

बिहार चुनाव से पहले हर जिले में संवेदनशील क्षेत्रों की हो रही पहचान, DM-SP को खास जिम्मेदारी

बिहार चुनाव: चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मतदान तिथि से करीब एक हफ्ते पहले सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। वे मतदान के दिन क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 16 Sep 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
बिहार चुनाव से पहले हर जिले में संवेदनशील क्षेत्रों की हो रही पहचान, DM-SP को खास जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर जिले में मतदान के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान शुरू हो गयी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान के लिए हर 10 से 12 बूथ एक सेक्टर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर को तैनात किया जाएगा। 90 हजार से अधिक मतदान केंद्रों को देखते हुए राज्य भर में करीब 09 हजार सेक्टर पदाधिकारी तैनात होंगे, जो स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आम नागरिकों व राजनीतिक दलों के सहयोग से सेक्टर मैनेजमेंट प्लान तैयार करेंगे।

कमजोर इलाकों की पहचान करेंगे सेक्टर पदाधिकारी

निर्देश के मुताबिक हर सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने की जिम्मेदारी उठाएंगे। इसके लिए उनको अपने क्षेत्र के कमजोर (भेद्य) इलाके की पहचान करनी होगी। दबंगों के प्रभाव वाले इलाकों को चिह्नित कर उन क्षेत्रों में मतदाताओं का विश्वास बढ़ाने का प्रयास करना होगा। पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर सेक्टर पदाधिकारी कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भी प्रयास करेंगे। इसके लिए बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग सहित अन्य लोगों को मतदान केंद्र तक लाने की अलग रणनीति तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में मुस्लिमों की आबादी 17.70 फीसदी, सत्ता में भागीदारी 10% भी नहीं
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

चुनाव आयोग के निर्देश के तहत मतदान तिथि से करीब एक हफ्ते पहले सेक्टर पदाधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दे दी जाएगी। वे मतदान के दिन क्षेत्र भ्रमण कर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे। कमजोर क्षेत्रों में मतदान को लेकर किसी तरह की समस्या दिखाई देने पर तत्काल जिला निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी को इसकी जानकारी देनी होगी। उड़नदस्ता दल के साथ लगातार कमजोर क्षेत्रों की जांच करते हुए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें:6 राज्यों के संगठन महामंत्री और 150 महिलाएं, बिहार चुनाव के लिए BJP का प्लान
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।