Hindi NewsBihar NewsElection Commission and BJP partnership for vote theft Rahul Gandhi also raised questions on SIR
वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग और भाजपा की पार्टनरशिप; राहुल गांधी ने SIR पर भी उठाए सवाल

वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग और भाजपा की पार्टनरशिप; राहुल गांधी ने SIR पर भी उठाए सवाल

संक्षेप: बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने रविवार को अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि वोट चोरी के लिए चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है। एसआईआर पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये संस्थागत वोट चोरी का तरीका है।

Sun, 24 Aug 2025 06:56 PMsandeep
share Share
Follow Us on

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एसआईआर को संस्थागत वोट चोरी बताते हुए कहा कि इसके जरिए बिहार में 65 लाख लोगों के नाम काटे गए, लेकिन भाजपा ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की। इसका कारण है कि चुनाव चोरी करने के लिए चुनाव आयोग और भाजपा के बीच पार्टनरशिप है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन अररिया में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। रविवार को यात्रा के दौरान राहुल गांधी का खास अंदाज देखने को मिला। वे सड़कों पर बुलेट बाइक चलाते दिखे। बाइक की पिछली सीट पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सवार थे।

इस दौरान लोगों का जोश देखने लायक था। राहुल गांधी के पीछे स्थानीय लोग कांग्रेस, राजद समेत इंडिया गठबंधन के दलों का झंडा लिए हुए बाइक पर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। राहुल भी यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से गदगद नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को पूरे बिहार में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है और लोग स्वेच्छा से इसमें शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:हरियाणा की जीप नहीं बिहार की बुलेट पर चढ़े राहुल, राजेश कुमार बिना हेलमेट घूमे
ये भी पढ़ें:तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे? राहुल ने नहीं दी रजामंदी, दिया यह जवाब
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों लोग चुनावी गड़बड़ी और वोट चोरी के मुद्दे के खिलाफ एकजुट हैं। गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी सही मतदाता सूची तैयार करना है, लेकिन उसने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में भी यह जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन चुनाव आयोग पर पूरा दबाव बनाएगा और बिहार में वोट चोरी नहीं करने दी जाएगी। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया कि एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के जरिए वोटर लिस्ट से सिर्फ उन लोगों के नाम काटे गए हैं जो या तो पलायन कर गए हैं या मृत हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें बिहार में ऐसे लोग रोज मिल रहे हैं जो जिंदा हैं, लेकिन उनके वोट मृत बताकर काट दिए गए हैं। उन्हें ऐसे लोग भी मिल रहे हैं जिन्होंने पिछले पांच-छह चुनावों में वोट डाला है, लेकिन अब उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट चोरी के मुद्दे को खूब जनसमर्थन मिल रहा है और यह बिहार के लोगों के बीच गहराई से बैठ चुका है। वोटर अधिकार यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे भी उनके पास आकर कान में "वोट चोर, गद्दी छोड़" का नारा बोल रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि वोट चोरी के मुद्दे पर बच्चा-बच्चा जागरूक हो गया है।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव का वनवास खत्म! पूर्णिया में राहुल के सामने तेजस्वी को जननायक बताया
ये भी पढ़ें:मेरे लिए भी एप्लीकेबल है... चिराग को तेजस्वी की सलाह पर राहुल गांधी खिलखिला उठे

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख फर्जी वोटरों का डेटा सामने रखा था, लेकिन आज तक इस पर चुनाव आयोग का जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि एक तरफ चुनाव आयोग उनसे पत्रकार वार्ता के बीच में ही हलफनामा मांगता है, वहीं दूसरी तरफ जब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर अपनी पत्रकार वार्ता में फर्जी वोटरों की वही बात दोहराते हैं तो उनसे कोई हलफनामा नहीं मांगा जाता।

उन्होंने कहा कि यदि चुनाव आयोग निष्पक्ष होता तो वह अनुराग ठाकुर से भी हलफनामा मांगता। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के किसानों के हितों में कार्य करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन में मजबूत तालमेल है, जिसका शानदार नतीजा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:कीचड़ भरे तालाब में राहुल गांधी उतरे, निकाला मखाना; कटिहार में किसानों से मिले
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने समझाया या राहुल गांधी खुद मंदिर न जाकर खानकाह मस्जिद गए; BJP ने पूछा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, सीपीआई (एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, अखिलेश प्रसाद सिंह, पप्पू यादव, समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद थे।