Hindi Newsबिहार न्यूज़elder sister jumped into the river to save the younger sister both were swept away in the strong current divers en

छोटी बहन को बचाने के लिए नदी में कूदी बड़ी बहन, तेज बहाव में दोनों बह गईं; तलाश में जुटे गोताखोर

पश्चिमी चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र में हाने के दौरान दो बहनें डूब गई। गोताखोरों द्वारा नदी में बच्चियों को बचाने के लिए खोजबीन की गई। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। बच्चियों की तलाश जारी है।

sandeep हिन्दुस्तान, पश्चिमी चंपारणMon, 9 Sep 2024 10:33 AM
share Share

पश्चिमी चंपारण के लौकरिया थाना क्षेत्र में सिंधाव नदी में नहाने के दौरान दो बहनें डूब गई। जिसकी अभी तक तलाश जारी है। रविवार की शाम ऋषिपंचमी के अवसर पर परिजनों के साथ नहाने आई दो सगी बहनें नदी में बह गईं। बच्चियों के डूबने पर मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने बच्चियों को नदी में खोजा। लेकिन अंधेरा होने के कारण बच्चियों का पता नहीं लग सका। आज सुबह से ही स्थानीय खोताखोर और एनडीआरएफ के टीम द्वारा खोजबीन शुरू कर दी गई है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया। कि रविवार को शाम ऋषिपंचमी के अवसर पर अपनी मां के साथ दोनों सगी बहने सिंधाव नदी मे नहाने के लिए आई थी।

नहाकर अपनी के साथ घर भी चली गई थी, फिर कुछ देर बाद दोनों सगी बहनें अकेले नहाने के लिए आ गई। बड़ी बहन नदी के किनारे बैठी थी और छोटी बहन नदी मे नहाने चली गई नहाने के दौरान छोटी बहन अचानक डूबने लगी, छोटी बहन को डूबते देख बड़ी बहन बचाने के लिए नदी मे कूद गई। नदी की तेज धार और अधिक पानी होने के चलते दोनों बहने डूबने लगी।

कुछ दूर पर नहा रहीं महिलाओं ने शोरगुल किया गया। आवाज सुन स्थानीय लोगों और गोताखोरों द्वारा नदी में बच्चियों को बचाने के लिए खोजबीन की गई। लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। बच्चियों की तलाश जारी है। लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग हात नहीं लगा है।

इस संबंध मे लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि लौकरिया थाना क्षेत्र के बलुआ छत्रौल निवासी श्यामसुंदर साह की दो बेटी नीतू कुमारी (10) और ज्योति कुमारी(7) की सिधांव नदी मे डुबने की सुचना मिली है। दोनों बच्चियों को रविवार की शाम और सोमवार की सुबह से ही एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों द्वारा खोजबीन किया जा रहा है।अभी तक दोनों बच्चियों की शव बरामद नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें