बिहार में 8 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, परिजन बोले - 40 डिसमिल जमीन के लिए गला दबा मार डाला
बच्ची के परिजनों के मुताबिक एक व्यक्ति से करीब 40 डिसमिल जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इस मामले में पांच नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, नरपतगंज, अररियाWed, 30 April 2025 11:04 AM

बिहार के अररिया जिले में 8 साल की एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची के परिजनों का आरोप है कि जमीन के लिए बेरमही से उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के फरही गांव में मंगलवार की शाम एक आठ वर्षीया बच्ची की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। हालांकि परिजनों ने भूविवाद में गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका सीमा कुमारी फरही वार्ड नंबर 06 की रहने वाली थी।
परिजनों के मुताबिक एक व्यक्ति से करीब 40 डिसमिल जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इस मामले में पांच नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। थानेदार विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।