पटना के बोरिंग में ED की रेड से खलबली, अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी पर शिकंजा
बताया जाता है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से संबंधित कुल 7 ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है। अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी में अब तक करीब 9 करोड़ की गड़बड़ी उजागर होने की बात सामने आ रही है।
बिहार की राजधानी पटना में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की है। कंपनी के पटना में बोरिंग रोड चौराहा स्थित कार्यालय में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची। पटना में कंपनी के कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। पटना के अलावा बेंगलुरु में 2 और नोएडा में 1 स्थान पर भी छापेमारी हुई है।
बताया जाता है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से संबंधित कुल 7 ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है। अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी में अब तक करीब 9 करोड़ की गड़बड़ी उजागर होने की बात सामने आ रही है। कंपनी के नोएडा के ठिकाने से फ्लैट, जमीन में निवेश से जुड़े काफी कागजात मिले हैं। कई डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं।
पटना में बोरिंग रोड चौराहा के पास मौजूद कंपनी के कार्यालय के अलावा बोरिंग रोड में सहदेव महतो मार्ग समेत 4 ठिकानों के अलावा बेंगलुरु में दो और नोएडा में एक ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। कंपनी के निदेशकों विमल कुमार और शिल्पी शालिनी के बैंक खातों को सील कर दिया गया है। ये दोनों पति-पत्नी हैं। अब तक की जांच में 8 से 9 करोड़ रुपये के काला धन के प्रमाण मिले हैं। छापेमारी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसमें बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।
नोएडा वाले ठिकाने से बड़ी संख्या में जमीन, फ्लैट के अलावा कई स्थानों पर निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल इनकी जांच की जा रही है। बड़ी संख्या में डिजिटल साक्ष्य में मिले हैं, जिनकी पड़ताल चल रही है। पटना के दो बैंकों में लॉकर भी मिले हैं। इन्हें अभी खोला नहीं गया है। खोलने पर कई अहम साक्ष्य सामने आ सकते हैं। इनके आधा दर्जन से अधिक बैंक खातों को फिलहाल सील कर दिया गया है। अभी इनकी जांच शुरू नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।