Hindi NewsBihar Newseconomic justice after social justice government jobs in every household know about Tejashwi election promises Nitish

20 महीने में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे, कानून बनेगा: तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी वादा

संक्षेप: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा है कि सरकार बनी तो 20 महीने के अंदर कानून बनाकर हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे, जिसके घर में कोई नौकरी नहीं करता है।  

Thu, 9 Oct 2025 02:02 PMSudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
20 महीने में हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देंगे, कानून बनेगा: तेजस्वी यादव का बड़ा चुनावी वादा

Tejaswi Yadav Govt Job Promise: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा करते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार 20 महीने के अंदर हर उस घर में एक सरकारी नौकरी देगी, जिस परिवार में कोई नौकरी नहीं करता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने पर 20 दिन के अंदर इसको लेकर कानून बनाया जाएगा। तेजस्वी ने चुनाव की घोषणा के बाद पहला वादा कर दिया है। चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश कुमार की सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए पेंशन, भत्ता और मानदेय बढ़ाने के अलावा मुफ्त बिजली, महिला रोजगार योजना जैसी कई योजनाओं का ऐलान किया था। तेजस्वी ने उसे नकल बताते हुए कहा था कि अब वो चुनाव की घोषणा के बाद ही अपने पत्ते खोलेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि शपथ ग्रहण के बीस दिनों के भीतर अधिनियम (कानून) बनेगा और सरकार उसे लागू करेगी। तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि उन्होंने पांच लाख लोगों को नौकरी दी लेकिन कसक अभी बाकी है। पांच साल मौका मिलता तो बहुत काम करते। डबल इंजन वाले वादा बहुत करते हैं लेकिन चुनाव के बाद जुमला बता देते हैं।

तेजस्वी ने नौकरी पर नीतीश की बात याद दिलाई- बाप के घर से पैसा लाएगा

तेजस्वी ने पटना में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2020 में उन्होंने घोषणा की थी कि तेजस्वी अपनी कलम से 10 लाख नौकरी देगा। तब नीतीश कुमार ने कहा था कि कैसे देगा, पैसा अपने बाप के यहां से लाएगा। लेकिन तेजस्वी ने इसे सच कर दिखाया। 17 महीनों में पांच लाख नौकरी दी और तीन लाख प्रक्रियाधीन कराया। आज ये लोग बेरोगजारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं। नौकरी देने की बात नहीं कर रहे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

एक-दो पार्टी नहीं, पूरा बिहार मिलकर चलाएगा महागठबंधन सरकार

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है। जो कहा वह किया है और जो कह रहा है, वो करेगा। नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार में इच्छाशक्ति नहीं है। हमने जो ऐलान किया, उसकी नकल कर ली। हर घर नल-जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। बीस साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया। हम हर घर को जॉब देंगे। हमारी सरकार बनेगी तो एक दो पार्टी नहीं बल्कि पूरा बिहार मिलकर सरकार चलाएगा। जब हर परिवार में नौकरी होगी तो हर घर के लोग सरकार चलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।