Hindi Newsबिहार न्यूज़Economic growth accelerates in Bihar per capita income rises by Rs 7584 GDP hiked by 14 percent

बिहार में आर्थिक विकास तेज, प्रति व्यक्ति आय 7584 रुपये बढ़ी; जीडीपी में 14 फीसदी का इजाफा

बिहार में साल 2023-24 की प्रति व्यक्ति आय (वर्तमान मूल्य पर) 66,828 रुपये दर्ज की गई। जो पिछले साल से लगभग 12.80 फीसदी ज्यादा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 21 Sep 2024 08:24 AM
share Share

बिहार में आर्थिक विकास ने गति पकड़ ली है। इस कारण प्रति व्यक्ति आय में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बिहार में साल 2022-23 में वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय 59,244 रुपये थी, जो कि 2023-24 में बढ़कर 66,828 रुपये हो गई है। यानी कि वर्तमान मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में 7584 रुपये की बढ़ोतरी पिछले एक साल में हुई है। इसके अलावा बिहार का सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में भी 14.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हाल में जारी रिपोर्ट के अनुसार, स्थिर मूल्य पर भी प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य में स्थिर मूल्य पर वर्ष 2022-23 में प्रति व्यक्ति आय 33,763 रुपये थी, जो कि 2023-24 में बढ़कर 36333 रुपये हो गई है। स्थिर मूल्य पर प्रति व्यक्ति आय में 2570 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान मूल्य पर बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2023-24 में 8,54,429 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल के 7,46,417 करोड़ रुपये की तुलना में 14.5 प्रतिशत ज्यादा है। इस तरह साल 2023-24 में बिहार का आर्थिक विकास वर्तमान मूल्य पर 14.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

इसी तरह, स्थिर मूल्य पर बिहार के आर्थिक विकास की बात करें तो यह साल 2023-24 में 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। जो कि, 2022-23 के 4,25,384 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2023-24 में बढ़कर 4,64,540 करोड़ रुपये हो गया है।

पड़ोसी राज्यों की प्रति व्यक्ति आय बिहार से अधिक

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों में बिहार के मुकाबले इसके पड़ोसी राज्यों में प्रति व्यक्ति आय अधिक दर्ज की गई। वर्तमान मूल्य पर छतीसगढ में प्रति व्यक्ति आय 1,47,361 रुपये है, जबकि झारखंड में 1,05,274 रुपये, उत्तर प्रदेश में 93,514 रुपये, पश्चिम बंगाल में 1,54,119 रुपये, ओडिशा में 1,63,101 रुपये और मध्य प्रदेश में 1,42,565 रुपये है। इन पड़ोसी राज्यों की तुलना में सिर्फ यूपी में एक लाख रुपये से कम प्रति व्यक्ति आय है, जबकि अन्य पांच राज्यों में एक लाख रुपये से अधिक प्रति व्यक्ति आय दर्ज की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें