Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Earthquake in Bihar early morning tremors felt in Seemanchal including Purnia Kishanganj

बिहार में सुबह-सुबह भूकंप से हिली धरती, पूर्णिया समेत सीमांचल के जिलों में लगे झटके; सिक्किम में केंद्र

बिहार के सीमांचल समेत पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में सुबह करीब सात बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र सिक्किम में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे रहा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पूर्णिया, किशनगंज, अररियाFri, 9 Aug 2024 06:56 AM
share Share

बिहार के सीमांचल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह अचानक भूकंप आया, इससे लोग सहम गए। पूर्णिया, किशनगंज, अररिया जिले में कई जगहों पर सुबह के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र सिक्किम में रहा और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। हालांकि, सुबह के समय जैसे लोग नींद से जगे और झटके महसूस होने से वे सहम गए।

जानकारी के मुताबिक पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और आसपास के जिलों में कुछ जगहों में सुबह करीब 7 बजे हल्की तीव्रता का भूकंप आया। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों और बांग्लादेश एवं नेपाल में में भी झटके महसूस हुए। कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके कुछ सेकंड ही महसूस हुए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र सिक्किम के रवंगला इलाके में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। सिक्किम की राजधानी से यह जगह 30 किलोमीटर दूर है। सीमांचल क्षेत्र में झटके महसूस होने के बाद डर के मारे लोग घरों से बाहर आ गए। फिर कोई बड़ी आपदा नहीं होने पर उन्होंने राहत की सांस ली।

बता दें कि नेपाल सीमा से सटा उत्तर बिहार का इलाका भूकंप के खतरे के हिसाब से जोन 4 में आता है। इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। हालांकि तीव्रता कम रहने से अधिकतर बार नुकसान नहीं होता है। रिक्टर पैमाने पर 5 से अधिक तीव्रता होने पर इमारतों को नुकसान हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें