Hindi NewsBihar NewsDularchand Yadav reckless speech old videos viral after Mokama murder fought election against Anant bhai Dilip Singh
बेलगाम बोलते थे दुलारचंद यादव, पुराने तीखे वीडियो वायरल; अनंत के भाई दिलीप सिंह से लड़े थे चुनाव

बेलगाम बोलते थे दुलारचंद यादव, पुराने तीखे वीडियो वायरल; अनंत के भाई दिलीप सिंह से लड़े थे चुनाव

संक्षेप: मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान मारे गए पुराने बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके भाषण और इंटरव्यू के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में उनके बोलने का लहजा बेलगाम है, जो सामने वाले को चुभ सकता है।

Mon, 3 Nov 2025 06:34 PMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट के टाल इलाके में पुराने बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के बाद उनके इंटरव्यू के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। एक जमाने में सरदार नाम से मशहूर दुलारचंद के बोलने का तौर-तरीका बेलगाम रहा है। वायरल वीडियो में दुलारचंद यादव विरोधियों के बारे में जिस लहजे में बोलते दिख रहे हैं, सामने वाले को कई बात चुभने लायक हैं। दुलारचंद बातचीत में किसी का भी नाम लेने या जातियों की चर्चा करने में कोई परहेज नहीं करते। बिना लाग-लपेट बात करने का अंदाज एक तरफ उन्हें चर्चित दबंग बनाता था तो दूसरी ओर विरोधियों को भड़काता भी था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वायरल वीडियो में दुलारचंद यादव जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कैंडिडेट अनंत सिंह, अनंत सिंह की विधायक पत्नी नीलम देवी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार वीणा देवी के पति व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह वगैरह के बारे में बेलाग बात करते नजर आ रहे हैं। चुनौती देने जैसी बातें भी हैं। दुलारचंद कुछ-कुछ ऐसी चीजें भी कह रहे हैं, जिसे सुनकर कोई चिढ़ सकता है। दुलारचंद तेजस्वी यादव की सरकार बनने का दावा और कई सीटों पर राजद-महागठबंधन का समर्थन कर रहे थे। लेकिन मोकामा सीट पर दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार कर रहे थे।

अनंत सिंह को रिमांड पर लेगी पुलिस? मोकामा दुलारचंद यादव मर्डर में कई सवाल अनसुलझे

दुलारचंद यादव 1990 में पहली बार मोकामा से विधानसभा चुनाव अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह के खिलाफ ही लड़े थे। तब लालू यादव जनता दल के नेता थे और उन्होंने दिलीप सिंह को लड़ाया था। वो जीते, मंत्री भी बने। दुलारचंद यादव लोकदल (बहुगुणा) से चुनाव लड़े थे और 21 हजार 648 वोट लाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। उसके बाद दुलारचंद विधानसभा नहीं लड़े और कभी नीतीश कुमार तो कभी लालू यादव की पार्टी का समर्थन करते रहे।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश, सीआईडी भी कर रही जांच; अनंत सिंह से होगी पूछताछ

दुलारचंद इस चुनाव में पीयूष प्रियदर्शी को राजद से टिकट दिलाने की कोशिश में थे। सूरजभान के पाला बदलकर राजद में आने और वीणा देवी के लिए टिकट लेने से लालू यादव और तेजस्वी यादव का मोह छोड़कर पीयूष ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से टिकट ले लिया। धानुक जाति के पीयूष मोकामा में प्रभावी कुर्मी समाज में जगह बना रहे हैं। लोकसभा चुनाव में पीयूष ने निर्दलीय लड़कर लगभग 15 हजार वोट लाया था। मोकामा में यादव और धानुक वोटर एक साथ वोट नहीं करते हैं। दुलारचंद और पीयूष का साथ नए राजनीतिक समीकरण बना रहा था। एक तरफ धानुक वोट का नुकसान जेडीयू के लिए चिंता की बात थी, तो दूसरी तरफ यादव वोट का टूट राजद के लिए परेशान का विषय था।

अनंत सिंह जेल में, मोकामा में प्रचार करने ललन सिंह उतरे; दुलारचंद मर्डर को साजिश बताया

अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के खिलाफ पीयूष प्रियदर्शी के तनकर लड़ने की सबसे बड़ी वजह दुलारचंद यादव का समर्थन था। दुलारचंद यादव ने पीयूष को बाहुबलियों से नहीं डरने और जरूरत पड़ने पर लड़ने का भरोसा दे रखा था। अनंत सिंह समेत 80 से ऊपर लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। बिहार पुलिस ने कहा है कि पीयूष प्रियदर्शी भी अरेस्ट होंगे। ऐसे में दुलारचंद की हत्या के बाद यादव, भूमिहार और धानुक वोटरों के बीच किस तरह की प्रतिक्रिया होती है, किस तरह से गोलबंदी होती है, यह चुनाव नतीजों से ही पता चलेगा।

Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।