Hindi NewsBihar NewsDularchand Yadav Mokama grandson Neeraj says he will look after Dada empire and family drops MBBS entrance preparations
MBBS की तैयारी में थे, अब कुछ नहीं हो पाएगा; पोता नीरज देखेगा दुलारचंद यादव का ‘साम्राज्य’

MBBS की तैयारी में थे, अब कुछ नहीं हो पाएगा; पोता नीरज देखेगा दुलारचंद यादव का ‘साम्राज्य’

संक्षेप: मोकामा में अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में मारे गए बाहुबली दुलारचंद यादव के पोते नीरज यादव ने कहा है कि अब पढ़ाई छोड़कर वो दादा का ‘साम्राज्य’ देखेंगे। नीरज ने कहा कि परिवार डरा हुआ है।

Tue, 4 Nov 2025 10:19 PMRitesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटना
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से पहले मोकामा में राजनीतिक हिंसा में मारे गए मोकामा टाल के बाहुबली दुलारचंद यादव के पोते नीरज यादव ने कहा है कि अब वो मेडिकल की पढ़ाई की तैयारी छोड़कर अपने दादा के ‘साम्राज्य’ को संभालेंगे। नीरज के पिता सरकारी सेवा में हैं, इसलिए दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पत्रकारों से वो ही बात कर रहे हैं। नीरज ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वो राजनीति नहीं करेंगे, लेकिन दुलारचंद यादव जो करके और छोड़कर गए हैं, आगे उसको देखेंगे। उन्होंने कहा है कि अब वो तो पढ़ाई नहीं करेंगे लेकिन आगे भाई को पढ़ाएंगे, जिन्हें दुलारचंद पुलिस अफसर बनाना चाहते थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नीरज ने कहा कि उनका परिवार डरा हुआ है। नीरज ने अपने बारे में बताया- ‘हम एमबीबीएस की तैयारी कर रहे थे। अब नहीं हो पाएगा। अब तो जो है, इधर ही लगेंगे। अब केस, मुकदमा हो जाएगा। हम सब पर कर ही देगा। हम सबको भी अंदर कर ही देगा कुछ दिन में। अब कहां से? अब हो पाएगा? अब तो कुछ हो ही नहीं पाएगा ना। दादा का सपना था कि डॉक्टर बनें। भाई को आईपीएस बनाना चाहते थे। सब सपना धरा रह गया। भाई को बनाएंगे। हम नहीं बन पाएंगे। अब दादा का साम्राज्य देखना पड़ेगा। घर-परिवार देखना पड़ेगा।’

सैकड़ों की भीड़ में अकेला शिकार, मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या टारगेट मर्डर तो नहीं है?

याद दिला दें कि मोकामा टाल में 30 अक्टूबर को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के समर्थकों की झड़प में दुलारचंद की जान चली गई थी। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों दलों के कैंडिडेट का काफिला एक ही सड़क पर गुजरने के दौरान आमने-सामने हो गया था। पोस्टमार्टम में यादव के पांव में एक गोली लगकर निकलने का निशान मिला है, जबकि मौत का कारण आंतरिक चोट बताया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि दुलारचंद को गोली मारी गई और गिरने के बाद उनपर गाड़ी चढ़ा दी गई।

बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

दुलारचंद से वोट मांगने लालू को लेकर गए थे नीतीश; शिवानंद को याद आई 1991 की कहानी

दुलारचंद के परिजनों ने प्राथमिकी में जेडीयू कैंडिडेट और पूर्व विधायक अनंत सिंह को केस में नामजद किया था, जिन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बिहार पुलिस ने जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को भी अरेस्ट करने की तैयारी की बात कही है। मोकामा सीट से अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी के अलावा मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की वीणा देवी भी चुनाव लड़ रही हैं। मुंगेर की पूर्व सांसद वीणा देवी मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं।

Ritesh Verma

लेखक के बारे में

Ritesh Verma
रीतेश वर्मा लगभग ढाई दशक से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। बिहार में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत करने के बाद दिल्ली-एनसीआर में विराट वैभव, दैनिक भास्कर, आज समाज, बीबीसी हिन्दी, स्टार न्यूज, सहारा समय और इंडिया न्यूज के लिए अलग-अलग भूमिका में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats , बिहार चुनाव एग्जिट पोल्स और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।