Hindi Newsबिहार न्यूज़Drunkards ruckus in school molested female teacher beat up disabled teacher

स्कूल में शराबियों का उत्पात, बच्चों के सामने महिला टीचर को छेड़ा, दिव्यांग शिक्षक की कर दी पिटाई

अरवल जिले के करपी में शराबी युवकों ने स्कूल में उत्पात मचाते हुए शिक्षिका से छेड़खानी की। साथ ही एक दिव्यांग शिक्षक की पिटाई कर दी और फिर स्कूल में ईंट और पत्थर फेंके। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश जारी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, अरवलFri, 9 Aug 2024 12:59 PM
हमें फॉलो करें

शराबबंदी वाले बिहार के अरवल जिले में मनचले युवकों ने शराब पीकर स्कूल में जमकर उत्पात मचाया। शराब के नशे में चार युवक स्कूल में घुस गए और बच्चों के सामने महिला टीचर के साथ छेड़खानी की। जब अन्य शिक्षकों ने विरोध किया तो आरोपी ने एक दिव्यांग टीचर की पिटाई भी कर दी। यह घटना करपी थाना इलाके के दोरा तेरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार दोपहर को हुई। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक कृतिकमल ने करपी थाने में जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को इस विद्यालय में घुसकर ओमप्रकाश कुमार, गुड्डू कुमार ,सुनील कुमार और अजय राम के द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई। साथ ही दिव्यांग शिक्षक की पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने विद्यालय परिसर में रोड़ेबाजी भी की। सूचना मिलने के बाद करपी थाने की पुलिस ने स्कूल में जाकर मामले को काबू में लिया।

इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक के बयान पर करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील ने डीएसपी कृतिकमल के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम में करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम, करपी के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, प्रीति कुमारी एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना संकलन करते हुए लगातार छापेमारी अभियान चलाई गई। इसके परिणाम स्वरूप तेरा गांव से अजय राम को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

थाने में किन्नरों का उत्पात; जमकर की तोड़फोड़, जीप भी तोड़ी, जानें वजह

डीएसपी ने बताया कि अपराध की ओर अग्रसर होने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए चौकीदारों को निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों को सामाजिक स्तर पर भी सही रास्ते पर लाने का प्रयास किया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस साक्ष्य संकलन को लेकर बहुत गंभीर है। पुलिस की रणनीति है कि दोषी लोगों पर स्पीडी ट्रायल कर उन्हें सजादिलवाईजाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें