Hindi Newsबिहार न्यूज़Dont fall into the trap of Maulana Giriraj Singh advice to Muslims on Waqf Board

'मौलाना के चक्कर में मत पड़ो, ये तुम्हारे हक की लड़ाई...', वक्फ बोर्ड पर मुसलमानों को गिरिराज सिंह की नसीहत

वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि बिल को लेकर देश में अफवाह फैलाई जा रही है। सामाजिक विद्वेष पैदा किया जा रहा है। इसलिए मौलाना के चक्कर में मुसलमान न पड़ें। ये तुम्हारे हक की लड़ाई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, बेगूसरायTue, 17 Sep 2024 10:58 AM
share Share

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह आज बेगूसराय में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही मुसलमानों को नसीहत भी दे डाली। बेगूसराय सांसद गिरिराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। मदनी हों, ओवैसी हों, सारे मुल्ला अफवाह फैलाकर देश में एक सामाजिक विद्वेष पैदा कर रहे हैं।

वक्फ बोर्ड में सरकार मुस्लिम महिलाओं की भागीदार और जमीन कब्जा करने की नीति में बदलाव करने जा रही है। मुस्लिमों से अपील करते हुए गिरिराज ने कहा कि मौलाना के चक्कर में मत पड़ो, तुम्हारे हक की लड़ाई है। तुम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनोगे। वर्ना ये कभी तुम्हे बनने नहीं देंगे।

दरअसल, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के आने के बाद, मुसलमानों, मौलानाओं और मुस्लिम नेताओं द्वारा समर्थन जुटाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें मेल के माध्यम से समर्थन हासिल किया जा रहा है। वहीं बीजेपी सांसद वक्फ बोर्ड बिल के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी बिल के विरोध में है। नीतीश कुमार की जेडीयू से भी विरोध करने की अपील की है।

ये भी पढ़े:हिमाचल के हिन्दुओं की एकजुटता से झुका वक्फ बोर्ड, प्रयागराज में बोले गिरिराज

वहीं अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान पर भी केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा, और कहा कि श्रीराम तो रावण और राक्षसों के नाश के लिए गए थे, तब भरत ने खड़ाऊं रखे थे। ये तो भ्रष्टाचार के लिए, शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, दवाई घोटाला के लिए जेल गए थे, क्या जवाब देंगे। केजरीवाल अपने मियां मिट्ठू बन रहे हैं। लेकिन देश की जनता, दिल्ली और हरियाणा की जनता सब समझती है।

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल पर एक बार फिर से गिरिराज सिंह ने हमला बोला, और कहा कि उनके जैसे लोग सामाजिक विद्वेष पैदा कर रहे हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, इसी वजह से विकास हो रहा है। अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते, राहुल सत्ता में होते तो कश्मीर से 370 धारा कभी नहीं हटती। बल्कि कश्मीर को राहुल गांधी पाकिस्तान में मिलाकर दम लेते और डोकलाम की जमीन चीन को दे देते। यह लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें