Hindi NewsBihar NewsDomicile Certificate on the name of lord ram sita and crow in bihar
अब बिहार में राम, सीता और कौआ के नाम से आवास प्रमाण पत्र का आवेदन, केस दर्ज

अब बिहार में राम, सीता और कौआ के नाम से आवास प्रमाण पत्र का आवेदन, केस दर्ज

संक्षेप: आवेदन में लिंग पुरुष, पिता के नाम में कौआ सिंह, माता के नाम में मैना देवी, ग्राम भदास, वार्ड संख्या चार, थाना गंगौर अंकित किया है। इसमें फोटो भी कौआ का लगाया गया। इसी तरह से गत 28 मार्च को शहर के सन्हौली वार्ड संख्या 23 के अंकित कुमार के नाम से दर्ज आवेदन में फोटो किसी पक्षी का लगाया गया है।

Sun, 3 Aug 2025 07:46 AMहिन्दुस्तान टीम नगर संवाददाता, खगड़िया
share Share
Follow Us on

बिहार में डॉग बाबू, डोगेश और ट्रैक्टर के नाम से आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन पहुंचने का मामला काफी चर्चा रहा। अब यहां भगवान श्री राम, माता सीता और कौआ के नाम से निवास प्रमाण पत्र बनाने का आवेदन मिला है। खगड़िया जिले में आरटीपीएस के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर किसी ने श्री राम के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया तो किसी ने कौआ के नाम से आवेदन किया है। वहीं आवेदन के दौरान जानकारी दर्ज करने में भी कुछ और ही अंकित किया गया है। इन मामलों में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जिले के चौथम, गोगरी व चित्रगुप्तनगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि गत 12 दिसंबर 2024 को निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन के दौरान आवेदक का नाम कौआ दर्ज किया।

वहीं लिंग पुरुष, पिता के नाम में कौआ सिंह, माता के नाम में मैना देवी, ग्राम भदास, वार्ड संख्या चार, थाना गंगौर अंकित किया है। इसमें फोटो भी कौआ का लगाया गया। इसी तरह से गत 28 मार्च को शहर के सन्हौली वार्ड संख्या 23 के अंकित कुमार के नाम से दर्ज आवेदन में फोटो किसी पक्षी का लगाया गया है। वहीं खगड़िया प्रखंड के सोनपुर गांव, डाकघर हसपुर, जिला खगड़िया के पता पर पिंकी कुमारी द्वारा निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया है। इसमें फौज के जवान की तस्वीर अंकित है। इन सभी आवेदनों को अंचल कार्यालय द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:डॉग बाबू, पिता-कुत्ता बाबू; पटना में कुत्ते का आवासीय;आवेदक और अधिकारियों पर FIR
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

इस मामले में सदर आरओ शंभु कुमार ने चित्रगुप्तनगर थाने में 1 अगस्त को कांड 82/2025 दर्ज किया है। जिसमें उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि आवेदक विभागीय कार्य प्रणाली को धूमिल करने एवं राजस्व कार्यालय के छवि को धूमिल करने को लेकर इस प्रकार का कार्य किया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

एनआईसी दिल्ली को भेजा पत्र, पता लगाया जाएगा आईपी एड्रेस

वरीय पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों में किए गए गलत आवेदन को लेकर आवेदकों तक पहुंचने के लिए दिल्ली एनआईसी को पत्र भेजा गया है। जिससे आईपी एड्रेस लेकर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें:चंदन मिश्रा की हत्या का बदला लेने का प्लान, मिनी गन फैक्ट्री में पकड़ाए 6 अपराधी
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों के AI इस्तेमाल पर सख्ती, गलत यूज करने पर ऐक्शन

गोगरी थाने में भी दर्ज कराया गया है मामला

गोगरी सीओ दीपक कुमार ने गोगरी थाना में आवेदिका ई संजक, पिता ऑपस्कदस्व, माता फूकरव व एक अन्य आवेदक यूजेएम बीएचजीभीबी, पिता का नाम बीबीएच, माता का नाम बीबीबी ऑनलाइन आवेदन निवास प्रमाण के लिए किया। बताया गया कि एक आवेदन में एक बच्ची का फोटो व थाना परबत्ता भी दर्ज किया गया है। वहीं एक आवेदन में गौरेया बथान वार्ड संख्या 28 दर्ज किया गया है।

इसमें एक पुरुष का फोटो अंकित है। सीओ ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि आवेदक, आवेदक के माता व पिता का नाम स्पष्ट नहीं है, बल्कि किसी व्यक्ति के द्वारा गलत मंशा से सरकारी कार्यों में व्यावधान उत्पन्न करने एवं सरकार, विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके कारण अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में बारिश फिर बनेगी मुसीबत, अगले दो दिन कहां होगी भारी बारिश; मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:कहीं पुल धंसा तो कहीं डायवर्जन बहा, बिहार में गंगा, कोसी और गंडक उफान पर
Nishant Nandan

लेखक के बारे में

Nishant Nandan
एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे निशांत नंदन डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले इलेक्ट्रॉनिक/प्रसारण मीडिया में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। निशांत ने अपने करियर की शुरुआत ETV बिहार से की थी। इसके बाद वो मौर्य न्यूज, आर्यन न्यूज, न्यूज वर्ल्ड इंडिया जैसे संस्थानों में अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। साल 2018 में इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के साथ डिजिटल पत्रकारिता का सफर शुरू करने के बाद निशांत साल 2021 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। निशांत मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। आरा में शुरुआती शिक्षा के बाद इन्होंने नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।